rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अबराम बने शाहरुख के लकी चार्म (फोटो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 8
, गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (12:21 IST)
आईपीएल के पहले ही मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। मैच देखने के लिए कोलकाता टीम के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मैदान पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ाया।

शाहरुख के साथ ही उनके बेटे अबराम भी अपने पापा के साथ मैच देखने आए थे और दर्शकों का आकर्षण का केंद्र थे। जैसे ही स्क्रीन पर अबराम और शाहरुख की झलक दिखाई देती, दर्शक उत्साहित हो जाते।  
अगले पन्ने पर, खान फैमिली ने बढ़ाया टीम का उत्साह...
webdunia
अबराम शाहरुख के लिए लकी साबित हो रहे हैं। यह पहली बार है जब शाहरुख के साथ उनके बेटे अबराम मैच देखने के लिए आए थे। अबराम ने मैच के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स की टी शर्ट पहनी थी। इस दौरान शाहरुख की बेटी सुहाना और बेटा आर्यन भी मौजूद थे। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान अबराम ने ही खींचा।
अगले पन्ने पर, जब अबराम ने लगाया मैदान का चक्कर...
webdunia
शाहरुख ने मैच के बाद ट्वीट किया और बताया कि यह अबराम का पहला मैच था और कोलकाता ने बढ़िया खेला। शाहरुख ने अबराम के साथ स्टेडियम का चक्कर काटा तो वहां बैठे हजारों दर्शक खुशी से झूम उठे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi