Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केकेआर की नजरें जीत की हैट्रिक पर, मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से

हमें फॉलो करें केकेआर की नजरें जीत की हैट्रिक पर, मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (15:02 IST)
विशाखापत्तनम। लगातार दो जीत से उत्साहित कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में बुधवार को सनराजइर्स हैदराबाद से खेलेगी तो उसकी नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी।
गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने सोमवार रात दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया। अब केकेआर तीन जीत और एक हार के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है।
 
दूसरी ओर हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्ली ने हराया और अब वह तीन हार और सिर्फ एक जीत के बाद छठे स्थान पर है।
 
दिल्ली के खिलाफ मिली हार से हैदराबाद का मनोबल जरूर टूटा होगा क्योंकि टीम सिर्फ चार रन से चूक गई। हैदराबाद की टीम बहुत हद तक अपने विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है जो एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।
 
कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तो मध्यक्रम भी विफल रहा ।
 
गेंदबाजी की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन कर रहे हैं जिन पर बहुत कुछ निर्भर होगा । उनका साथ भुवनेश्वर कुमार देंगे ।
 
दूसरी ओर केकेआर का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है । उसके गेंदबाजों उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल ने दिल्ली के खिलाफ सोमवार को उम्दा प्रदर्शन किया । बाद में गौतम गंभीर और युसूफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत तक पहुंचाया।
 
दोनों टीमों के मौजूदा फार्म को देखते हुए केकेआर का पलड़ा भारी होगा लेकिन यदि वार्नर या स्टेन फॉर्म में आते हैं तो नतीजा हैदराबाद के पक्ष में भी जा सकता है।
 
टीमें : (सनराइजर्स हैदराबाद) डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल, रियान टेन डोइशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्राड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढवाल, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi