Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 8 में राजस्थान ने पंजाब को 26 रनों हराया

हमें फॉलो करें आईपीएल 8 में राजस्थान ने पंजाब को 26 रनों हराया
पुणे , शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (20:15 IST)
पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण में आज यहां राजस्थान रॉयल्स ने  किंग्स इलेवन पंजाब को 26  रन से हरा दिया। राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जेम्स फाल्कनर 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। पंजाब के अनुरीत सिंह ने 23 रन की कीमत पर तीन विकेट झटके। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 136 रन ही बना सकी। राजस्थान के फाल्कनर ने 24 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 46 रनों की तूफानी पारी खेली 


बेली का कैच बन गया यादगार : जॉर्ज बेली ने फाल्कनर की गेंद पर छक्का लगाया लेकिन सीमा रेखा पर तैनात टिम साउथी ने एक हाथ से कैच लपका और वे अपना संतुलन खोते उसके पहले उनका पैर बाहर गया लेकिन उसके पहले वे गेंद फेंक चुके थे और वहां मौजूद करण नायर ने गिरते गिरते यह कैच लपक लिया। इस मैच का यह सबसे दर्शनीय कैच था। बेली ने 24 रन बनाए। 

पंजाब ने छठा विकेट खोया : राजस्थान के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब हार के मुहाने पर खड़ा नजर आ रहा है। 15 गेंदों में उसे जीत के लिए 41 रनों की दरकार है। अभी अभी अक्षर पटेल 24 रन बनाकर पैवेलियन लौटे हैं। पंजाब 17.3 ओवर में 122 रनों के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका है। 

15 ओवर में पंजाब 5 विकेट खोकर 104 रन :  15 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है और इस बीच पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए हैं। अभी क्रीज पर कप्तान जॉर्ज बेली 5 और अक्षर पटेल 120 रन पर नाबाद हैं। पंजाब को 30 गेंदों पर जीत के लिए 59 रनों की जरूरत है। इससे पहले पंजाब ने 2 विकेट मुरली विजय (37) और डेविड मिलर (23) के गंवाए। 

ग्लेन मैक्सवेल 7 रन पर आउट : किंग्स इलेवन पंजाब को अभी अभी उस समय करारा झटका लगा, जब उसके धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (7) टिम साउथी के अश्विसनीय कैच का शिकार हो गए। फॉल्कनर की गेंद पर वे छक्का लगाने गए लेकिन उन्हें नहीं मालूम था कि न्यूजीलैंड के साउथी गोता लगाकर कैच लपक लेंगे। पंजाब का स्कोर 5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 46 रन।

वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद पर कैच आउट : किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और टिम साउथी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। साउथी ने आउट स्विंग गेंद डाली और सहवाग अपनी जगह से हिले बगैर उसे खेलने गए, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर संजू सेमसन को कैच लपकने में कोई कठिनाई नहीं हुई। पंजाब ने 3 ओवर में 2 विकेट खोकर 32 रन बनाए हैं। पंजाब ने दूसरा विकेट साहा (7) का खोया, जो व्हाइट गेंद पर रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। 
 







किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 163 रनों का लक्ष्य :  राजस्थान की पारी 162 रनों पर खत्म हुई और इस दौरान उसने सात विकेट गंवाए। शुरुआत में जब राजस्थान के विकेटों का पतझड़ देखने को मिल रहा था, तब अंदाज नहीं था कि वह चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल होगा। 18वें और 19वें ओवर में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 30 रन निकाले।

फाल्कनर ने तूफानी पारी खेली : राजस्थान जब नाजुक दौर में था, तब जेम्स फाल्कनर ने 33 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। अनुरीत की गेंद पर फाल्कनर को मिलर ने लपका, लेकिन तब तक वे अपना किरदार शानदार तरीके से निभा चुके थे। 
webdunia


दीपक होडा की चमकीली पारी : अपना पहला ही आईपीएल मैच खेल रहे दीपक होडा ने पुणे में आतिशी बल्लेबाजी करके दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने 15 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। अनुरीत की गेंद पर कट करने के प्रयास में दीपक बोल्ड हो गए। इस तरह राजस्थान ने 16.4 ओवर में अपना छठा विकेट 126 रन के कुल स्कोर पर गंवाया जबकि 19 ओवर के बाद उसका स्कोर 158 रन पर पहुंचा। फाल्कनर ने 45 और मॉरिस ने 3  रन पर नाबाद हैं। 

राजस्थान 100 के पार :  होडा (18) और जेम्स फाल्कनर (10) ने राजस्थान का स्कोर 14 ओवरों के खत्म होने पर 104 रनों (5 विकेट के नुकसान पर) तक पहुंचाया है। यही वक्त है जबकि राजस्थान के बल्लेबाज तेजी से रन बनाकर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकते हैं। राजस्थान को जो शुरुआती झटके लगे थे, उसकी भरपाई काफी कुछ इन दोनों बल्लेबाजों ने कर दी है। 

मिशेल जॉनसन ने एक ओवर में 2 विकेट झटके : 11वें ओवर की पहली गेंद पर किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अपनी टीम को एक बड़ी कामयाबी उस यक्त दिलाई जब उन्होंने कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ ने 33 रनों का योगदान दिया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (13) को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 11 ओवर के बाद राजस्थान पांच विकेट गंवाकर 76 रन बना चुका है। 

35 रन पर राजस्थान ने तीसरा विकेट गंवाया : राजस्थान के केके नायर ने अक्षर पटेल के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का उड़ाया लेकिन अंतिम गेंद पर वे धैर्य खो बैठे। नतीजा यह रहा कि उनके डंडे बिखर गए। इस तरह बेली का यह बदलाव कारगर साबित हुआ। 7 ओवर में राजस्थान का स्कोर 45 रन,  तीन विकेट के नुकसान पर।  स्टीवन स्मिथ 21और स्टुअर्ट बिन्नी 5 रन पर नाबाद।  

गेंदबाजी में पहला बदलाव : पंजाब ने पांच ओवर के बाद गेंदबाजी में पहला बदलाव किया। अब अक्षर पटेल को बेली ने गेंद सौंपी है। अक्षर ने 18 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। पंजाब की टीम में तीन मध्यम तेज गेंदबाज हैं। 

संजू सेमसन भी चलने बने... : राजस्थान ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना दूसरा सलामी बल्लेबाज संजू सेमसन के रूप में गंवा दिया। पांचवीं गेंद पर संदीप ने संजू (5) को पगबाधा आउट कर दिया। 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 17/2

राजस्थान को पहला आघात... अजिंक्य रहाणे आउट : राजस्थान की पारी की शुरुआत संजीव सेमसन और अजिंक्य रहाणे ने की लेकिन यह जोड़ी दूसरे ओवर में ही टूट गई।  अनुरीत सिंह की गेंद पर बगैर कोई रन बनाए रहाणे कैच आउट हो गए। 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट खोकर 8 रन। 







शेन वॉटसन घायल : महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली ने सिक्का जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। टॉस करने के लिए राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान शेन वॉटसन मैदान पर नहीं पहुंचे। उनकी जगह इस मैच में स्टीवन स्मिथ कप्तानी का भार संभाल रहे है। 
 
वीरेंद्र सहवाग रहेंगे आकर्षण का केंद्र : मैच में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र वीरेंद्र सहवाग रहने जा रहे हैं, जिन्हें दिल्ली फ्रेंचाइजी से पंजाब ने खरीदा है। सहवाग के अलावा नजरें ग्लेन मैक्सवेल पर भी रहेंगी

टीमें : राजस्थान रॉयल्स :  अजिंक्य रहाणे, केके नायर, संजीव सेमसन, डीजे होडा, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फाल्कनर, टिम साउथी, धवल कुलकर्णी,  प्रवीण तांबे, और क्रिस मॉरिस  
 
किंग्स इलेवन पंजाब : वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, जॉर्ज बेली (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मिशेल जॉनसन, अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा, करणवीर सिंह। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi