Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 8 : रॉयल चैलेंजर्स के लिए आसान नहीं होगी राह!

हमें फॉलो करें आईपीएल 8 : रॉयल चैलेंजर्स के लिए आसान नहीं होगी राह!
, मंगलवार, 7 अप्रैल 2015 (18:11 IST)
आकाश खन्‍ना
नई दिल्‍ली। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक मजबूत टीम है। टीम में धुआंधार बल्‍लेबाज और शानदार गेंदबाज हैं, जो मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं।
हालांकि पिछले तीन सीजन से टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। बावजूद इसके टीम को हल्‍के में नहीं लिया जा सकता। आइए जानते हैं टीम की खूबियां और कमजोरियां।
 
खूबियां और ताकत : विजया माल्‍या के मालिकाना हक वाली इस टीम के कोच न्‍यूजीलैंड के बेहतरीन स्‍पीनर डेनियल विटोरी हैं जबकि उनके सहायक कोच के रूप में भारत अरुण भी हैं। टीम की सबसे बड़ी ताकत बैटिंग लाइन है। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गैल और दिनेश कार्तिक जैसे बल्‍लेबाज किसी भी टीम की बॉलिंग लाइन को बिगाड़ने का माद्दा रखते हैं। 
 
बॉलिंग फ्रंट पर कंगारु गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की सधी हुई गेंदबाजी हर बल्‍लेबाज के लिए घातक हो सकती है। स्‍टार्क इस समय फॉर्म में भी चल रहे हैं, जबकि वरुण एरोन और अशोक डिंडा, एडम मिल्‍ने, सीन एबॉट और स्‍पीनर युजवेंद्र चहल का स्‍पीन बॉलिंग अटैक भी टीम को मजबूत बनाता है।
 
कमजोरी : आरसीबी की टीम में कमजोर पक्ष उतना प्रबल नहीं है, सिवाय इस बात के की टीम अच्‍छे प्रदर्शन की निरंतरता बनाए रखे। जैसा कि पहले कहा, टीम पिछले तीन सीजन में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। वहीं दूसरी मिचेल स्‍टार्क की घुटने की चोट टीम के लिए चिंता का सबब है।
 
स्‍टार प्‍लेयर्स
विराट कोहली : भले ही कोहली फॉर्म में न हो, लेकिन उनकी बल्‍लेबाजी की ताकत सभी जानते हैं। अनुभव ने इस खिलाड़ी को और ज्‍यादा मांझा है।
 
एबी डिविलियर्स : इस दक्षिणी अफ्रीकी बल्‍लेबाज की स्‍मार्ट बैटिंग इसे बेहद कीमती बनाती है। पिछले सीजन में गेल के साथ रन की साझेदारी ने हर टीम के लिए नई चिंता पैदा की है। वर्ल्‍डकप में उनका प्रदर्शन उनके बेहतरीन फॉर्म की ओर इंगित करता है।
क्रिस गेल: वेस्‍ट इंडीज के इस बल्‍लेबाज की बैटिंग की दुनिया कायल है। टी20 फॉरमेट में इस बल्‍लेबाज का कोई सानी नहीं।
 
पिछला सफर
2008 के उद्घाटन सत्र में अनिल कुंबले की कप्‍तानी में टीम कुछ खास नहीं कर पाई। जबकि 2009 के सत्र में टीम फाइनल में जरूर पहुंची, लेकिन डेक्‍कन चार्जेस से हार गई। 2010 में टीम तीसरे पायदान पर रही, लेकिन 2011 में एक बार फिर से फाइनल में पहुंची, लेकिन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से हार गई। इसी तरह 2012-2013 और 2014 में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
 
संभावना : आरसीबी एक बेहद संतुलित और मजबूत टीम है। सिवाय प्रदर्शन के इस टीम का कोई कमजोर पक्ष नहीं है। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स जैसे बल्‍लेबाज आईपीएल8 के इस सीजन में कोई भी बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं।
 
टीम : विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, मिचेल स्‍टार्क, मिक मैडिंसन, वरुण एरोन, अशोक डिंडा, हर्षल पटेल, विजय जोल, अबु निचिम, संदीप वॉरियर, योगेश टकवाले, युजवेंद्र चहल, रिली रॉसो, इकबाल अब्‍दुल्‍लाह, मनविंदर बिसला, मंदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, सुब्रमण्‍यम बद्रीनाथ, डैरेन सैमी, सीन एबॉट, एडम मिल्‍ने, डेविड वीसे, सरफराज खान, जलज सक्‍सेना, शिशिर भावने।(khabar.ibnlive.in.com से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi