Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉर्नर, हेनरिक्स ने दिलाई सनराइजर्स को जीत

हमें फॉलो करें वॉर्नर, हेनरिक्स ने दिलाई सनराइजर्स को जीत
हैदराबाद , मंगलवार, 12 मई 2015 (00:28 IST)
हैदराबाद। कप्तान डेविड वॉर्नर के धमाकेदार अर्धशतक के बाद मोइजेस हेनरिक्स की धारदार गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में यहां रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच रन से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जगाई। पंजाब की टीम की यह लगातार सातवीं हार है।
सनराइजर्स ने वॉर्नर (81) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 185 रन बनाने के बाद हेनरिक्स (16 रन पर तीन विकेट) और बिपुल शर्मा (13 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट पर 180 रन पर रोक दिया। 
 
किंग्स इलेवन की टीम अंतिम पांच ओवर तक लक्ष्य के आस पास पहुंचती भी नजर नहीं आ रही थी लेकिन डेविड मिलर (44 गेंद में नाबाद 89, नौ छक्के, दो चौके) ने अक्षर पटेल (15) के साथ सातवें विकेट के लिए सिर्फ 4.5 ओवर में 59 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया लेकिन जीत नहीं दिला सके। 
 
इससे पहले वॉर्नर ने 52 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़ने के अलावा शिखर धवन (24) के साथ पहले विकेट के लिए 56 और हेनरिक्स (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की।
 
सनराइजर्स की आईपीएल आठ में किंग्स इलेवन पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 27 अप्रैल को मोहाली में हुए मुकाबले में भी सनराइजर्स ने 20 रन से जीत दर्ज की थी।
 
पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत के साथ सनराइजर्स के 12 मैचों में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं। लगातार सातवीं हार झेलने वाले किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में सिर्फ दो जीत से चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर हैं।
 
बिपुल ने अपने पहली ही ओवर में विजय को धवन के हाथों कैच कराके पंजाब की टीम को पहला झटका दिया। बायें हाथ के इस स्पिनर ने अपने अगले ओवर में वोहरा को भी भुवनेश्वर के हाथों कैच करा दिया। ग्लेन मैक्सवेल (11) ने आते ही बिपुल पर छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर नमन ओझा को कैच दे बैठे। 
 
लोकेश राहुल ने इसके बाद हेनरिक्स की गेंद पर रिद्धिमान साहा का शानदार कैच लपककर किंग्स इलेवन का स्कोर चार विकेट पर 65 रन किया।
 
कप्तान जॉर्ज बैली और डेविड मिलर ने विकेटों के पतझड़ पर विराम लगाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान रन गति काफी कम रही। दोनों ने 21 गेंद में सिर्फ 16 रन जोड़े जिससे टीम पर दबाव बढ़ने लगा और इसी दबाव को दूर करने के लिए बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बैली (6) हेनरिक्स की गेंद पर कवर में वॉर्नर को कैच दे बैठे। 
 
हेनरिक्स ने गुरकीरत सिंह (3) को आउट करके किंग्स इलेवन को छठा झटका दिया। मिलर ने लेग स्पिनर कर्ण शर्मा पर दो छक्कों के साथ रन गति में कुछ इजाफा करने की कोशिश की।
 
किंग्स इलेवन को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 82 रन की दरकार थी। मिलर ने 18वें ओवर में बोल्ट पर दो छक्के और एक चौके के साथ 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम की जीत की उम्मीद भी जगाई।
 
मिलर ने भुवनेश्वर पर 19वें ओवर में छक्का जड़ा लेकिन अक्षर विकेटकीपर ओझा को कैच दे बैठे। अंतिम ओवर में टीम को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे लेकिन मिलर ईशांत शर्मा पर तीन छक्कों और एक चौके से 22 रन ही जुटा पाए।
 
पंजाब के कप्तान जॉर्ज बैली ने सातवें ओवर में गेंद हमवतन आस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल को थमाई और उन्होंने पहली ही गेंद पर धवन को रिद्धिमान साहा के हाथों स्टंप करा दिया। धवन ने 18 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे।
 
वॉर्नर को इसके बाद हेनरिक्स के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। हेनरिक्स ने ब्युरेन हेनड्रिक्स पर दो चौके मारे। वॉर्नर ने 13वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल पर दो छक्कों के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
गुरकीरत ने हालांकि हेनरिक्स को अनुरीत के हाथों डीप मिडविकेट पर कैच कराके सनराइजर्स को दूसरा झटका दिया। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे।
 
इयोन मोर्गन (सात गेंद में 17 रन) ने आते ही तेवर दिखाए और मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मारा लेकिन अगले ओवर में हेनड्रिक्स की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर मनन वोहरा को कैच दे बैठे।
 
वॉर्नर भी इसके बाद हेनड्रिक्स की गेंद पर मिडविकेट पर गुरकीरत को कैच थमा बैठे। नमन ओझा :02: भी अगली गेंद पर रन आउट हुए। लोकेश राहुल (नाबाद 17) और कर्ण शर्मा (नाबाद 11) ने इसके बाद टीम का स्कोर 180 रन के पार पहुंचाया। किंग्स इलेवन की ओर से हेनड्रिक्स ने 40 रन देकर दो विकेट चटकाए। गुरकीरत सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi