Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल के उद्घाटन समारोह में परफॉर्म करेंगे रितिक और शाहिद

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL Inauguration ceremony
, शनिवार, 4 अप्रैल 2015 (14:41 IST)
नई दिल्ली। सुपर स्टार रितिक रोशन और शाहिद कपूर कोलकाता में 7 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर  लीग के उद्घाटन समरोह में परफॉर्म करते नजर आएंगे।
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में बताया कि कलाकार एक मंच पर आकर आईपीएल के  8वें सत्र की शुरुआत करेंगे। उद्घाटन समारोह के प्रस्तोता अभिनेता सैफ अली खान होंगे।
 
फरहान अख्तर, संगीत निर्देशक प्रीतम के अलावा रितिक रोशन और अनुष्का शर्मा जैसे स्टार इस  लुभावनी टी-20 लीग के उद्घाटन समरोह में शिरकत करेंगे।
 
ठाकुर ने कहा कि सभी 8 टीमों के कप्तान इस मौके पर मौजूद रहकर एमसीसी क्रिकेट भावना की  शपथ लेंगे, जो क्रिकेट भावना के प्रति आईपीएल की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
 
गत चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ट्रॉफी को सबसे सामने पेश करके नए  सत्र की शुरुआत करेंगे। ठाकुर ने कहा कि शाम को 2 घंटे चलने वाला यह कार्यक्रम 7.30 बजे शुरू  होगा और आयोजन स्थल के गेट 5 बजे खोल दिए जाएंगे।
 
उद्घाटन समारोह के टिकट (200 रुपए से शुरू) आईपीएलटी20.कॉम से खरीदे जा सकते हैं।  उद्घाटन समारोह का सोनी मैक्स और सोनी सिक्स पर सीधा प्रसारण होगा जबकि इसे हॉटस्टार पर  भी देखा जा सकता है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi