Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 8 के उद्‍घाटन में सितारों ने बिखेरा जलवा

हमें फॉलो करें आईपीएल 8 के उद्‍घाटन में सितारों ने बिखेरा जलवा
कोलकाता , मंगलवार, 7 अप्रैल 2015 (21:00 IST)
कोलकाता। भारी बारिश के कारण आज यहां साल्ट लेक स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह करीब एक घंटे बाद शुरू हो पाया। कार्यक्रम की शुरुआत रवींद्र संगीत के साथ हुई। रवींद्र संगीत के बाद एक के बाद आठ टीमों के कप्तानों ने स्टेडियम में प्रवेश किया। सबसे अंत में आईपीएल सीजन 7 की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आए जबकि सबसे ज्यादा तालियां महेंद्र सिंह धोनी के आगमन पर बजीं।

कप्तानों ने किए बल्ले पर हस्ताक्षर : आईपीएल आठ की शुरुआत यूं तो बुधवार से होगी। उससे पूर्व आज उद्‍घाटन समारोह के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने माइक संभाला। फिर एक के बाद एक आठ टीमों के कप्तान मंच पर आए और उन्होंने वहां रखे एक बल्ले पर अपने हस्ताक्षर किए।
 
हस्ताक्षर करने वाले आठ टीमों के कप्तान थे - चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान जॉर्ज बेली, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन, रॉयल चेंलेजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन।
 
इसके पश्चात सभी टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी और हस्ताक्षर वाले बल्ले के साथ तस्वीर खिंचवाई और यह वादा किया किया कि वे पेप्सी आईपीएल के आठवें संस्करण को रोमांचक बनाएंगे। 
webdunia
 'गंदी बात...' पर शाहिद का ग्रुप डांस :  कार्यक्रम में सबसे पहले मिठुुन चक्रवर्ती के पापुलर गीत आया मैं डिस्को डांसर से बॉलीवुड अदाकार शाहिद कपूर ने शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने  'गंदी बात...' वाले गीत पर ग्रुप डांस पेश किया।

अनुष्का शर्मा ने समा बांधा : सतरंगी रोशनी से नहाए स्टेडियम में सैफ अली ने दर्शकों से जानना चाहा कि उनका फेवरेट प्लेयर कौनसा है? क्रिस गेल या विराट कोहली? धोनी या फिर गौतम गंभीर? दर्शकों ने गेल के ऊपर बाकी खिलाड़ियों को रखा। अनुष्का शर्मा ने भी अपने परफॉरमेंस से दर्शकों का दिल जीता। फरहान अख्‍तर ने गीतों के जरिए अपनी प्रस्‍तुति दी। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन बॉलीवुड कलाकार सैफ अली खान ने किया। इस मौके पर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी मौजूद थे। 
webdunia


रितिक रोशन ने जीता दिल : रितिक रोशन ने अपनी फिल्म के लोकप्रिय गीत के मुखड़े 'इक पल का जीना...', इधर चला, मैं उधर चला..., धूम मचादे धूम मचादे...पर दर्शकों की दाद बटोरी। इसके साथ ही रितिक ने पेप्सी आईपीएल 8 के संस्करण की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की। उनकी इस घोषणा के साथ ही साल्टलेट स्टेडियम के आसमान पर आतिशबाजी का मोहक नजारा देखने को मिला।
 


बारिश से मंडराने लगा था खतरा : राज्य में इस समय होने वाली बारिश को काल बैशाखी के नाम से पहचाना जाता है और इसके कारण आयोजकों के भव्य उद्घाटन समारोह के आयोजन की योजना पर खतरा मंडराने लगा था लेकिन बाद में बारिश थमी और किसी तरह समारोह शुरू हुआ। 

बारिश के बाद भी डटे रहे दर्शक : सबसे बड़ी बात यह  रही कि दर्शक  बारिश से डरे नहीं और  स्टेडियम में ही मौजूद रहे। जब बारिश हो रही थी, तब स्टैंड में लोग छतरियां लेकर मौजूद थे जबकि भारी बारिश के कारण बिजली के उपकरणों को ढंककर रखा गया था ताकि कोई नुकसान न हो।
 
 
आंधी तथा तूफान के कारण बैनर और कवर उड़ गए थे : खराब मौसम के बावजूद हालांकि हजारों प्रशंसकों का उत्साह कम नहीं हुआ। मंच के ऊपर तक पानी भर गया था और आंधी तथा तूफान के कारण बैनर और कवर उड़ गए, इसके बावजूद आयोजकों ने हार नहीं मानी और मौसम खुलने का इंतजार किया। 

कार्यक्रम शुरू होने के पहले एक आयोजक ने कहा था कि असुविधा के लिए हमें खेद है लेकिन साथ ही धैर्य बनाए रखने के लिए हम आपके आभारी हैं। जैसे ही बारिश थमी युद्ध स्तर पर मैदानकर्मी और आयोजक अपने-अपने कामों में जुट गए। 
(वेबदुनिया/भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi