Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पार्थिव पटेल के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें ipl8
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (12:14 IST)
भारतीय टीम में बहुत छोटी उम्र में शामिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अब आईपीएल में अपना जलवा दिखाते हुए हर साल नजर आते हैं। पार्थिव ने इसी बीच एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

पार्थिव अब तक आईपीएल की एक या दो नहीं बल्कि 6 आईपीएल टीमों की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिसने अब तक खेले गए आठ आईपीएल सीजन में छह अलग-अलग टीमों की ओर से खेला हो।  तो आइए नजर डालते हैं, पार्थिव के पूरे आईपीएल करियर पर। 
 
पार्थिव पटेल 2008 से 2010 तक चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते नजर आए। इस दौरान वे सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करते थे।        
 
2011 में पार्थिव पटेल को नई टीम कोच्ची टस्कर्स केरला ने खरीदा, इस टूर्नामेंट में पार्थिव पटेल ने बढ़िया बल्लेबाजी की। कोच्ची अगले साल आईपीएल से रुखसत हो गई।    
 
2012 के आईपीएल में पार्थिव हैदराबाद टीम में शामिल हुए। इस सीजन में वे कुछ खास नहीं कर सके।
  
2013 में डेक्कन चार्जस की जगह नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने ले ली और सनराइजर्स ने पार्थिव पटेल को अपनी टीम में शामिल किया। यह सीजन पार्थिव के लिए सबसे बढ़िया रहा और पूरे टूर्नामेंट में 115.29 के स्ट्राइक रेट से पार्थिव ने 294 रन बनाए।   
 
2014 में पार्थिव की टीम फिर से बदल गई। इस सीजन में वे बैंगलोर टीम के सदस्य थे। बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पार्थिव पटेल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। 
 
2015 में पार्थिव को मुंबई टीम ने खरीदा है। इसके साथ ही पार्थिव ने आईपीएल की छह टीमों की ओर से खेलने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पार्थिव मुंबई की ओर से खेलते हुए क्या कमाल दिखा पाते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi