Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोहली के सामने धोनी की चुनौती

हमें फॉलो करें कोहली के सामने धोनी की चुनौती
, मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (14:40 IST)
बेंगलूर। अपने-अपने पिछले मैच हार चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को एक दूसरे के आमने सामने होगी तो दोनों का इरादा जीत की राह पर लौटने का होगा।
चेन्नई चार मैचों में छह अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलूर तीन मैचों में दो अंक के साथ सबसे नीचे है।
 
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस से पिछले दो मैच हारने के बाद बेंगलूर पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है,लेकिन उसके सामने दो बार की चैम्पियन चेन्नई के रूप में कठिन चुनौती है।
 
बेंगलूर टीम ने तीन में से सिर्फ एक मैच जीता है और उसके सितारा खिलाड़ियों पर फॉर्म में लौटने का बेहद दबाव होगा। उसके पास क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे।
 
टी20 क्रिकेट में गेल सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में है। उन्होंने 53 मैचों में 25 बार सर्वोच्च स्कोर बनाया है। मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने स्वभाव के विपरीत 24 गेंद में 10 रन की पारी खेली लेकिन अब वह अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे।
 
मिशेल स्टार्क की गैर मौजूदगी में बेंगलूर की गेंदबाजी कमजोर हुई है। वरूण आरोन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं लिहाजा कल अशोक डिंडा को उतारा जा सकता है। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल के हाथ में है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi