Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंडोम के लोगो पर क्या बोले आईपीएल कमिश्नर

हमें फॉलो करें कंडोम के लोगो पर क्या बोले आईपीएल कमिश्नर
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (15:19 IST)
कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी पर कंडोम के लोगो के विवाद पर आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला कहना है कि अगर इसके विज्ञापन टीवी पर आते हैं तो फिर आईपीएल में किसी कंपनी को इस तरह से विज्ञापन करने से रोकने का कोई नियम नहीं है।

शुक्ला कानपुर में एक क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने आए थे। कल शाम मीडिया ने उनसे सवाल किया कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कंडोम बनाने वाली एक कंपनी से करार किया है जिसकी वजह से मैच के दौरान उनकी जर्सी पर इस कंडोम कंपनी का विज्ञापन होगा जिसे खिलाड़ी पहनने में असहज महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्पादों के विज्ञापन तो टीवी पर भी आते हैं और उस पर सूचना प्रसारण मंत्रालय को कोई आपत्ति नहीं है। हमने अक्सर टीवी पर इस तरह के विज्ञापन देखे हैं और जब सरकार को इस तरह के विज्ञापन पर कोई आपत्ति नहीं है तो आईपीएल में किसी कंपनी को इस तरह से विज्ञापन करने से कैसे रोक सकते हैं। इस बाबद आईपीएल में कोई नियम नहीं है और आईपीएल में ऐसे विज्ञापनों पर रोक का कोई विचार नहीं है। जब पत्रकारों ने इस सवाल को दूसरे तरीके से पूछना चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से यह कहते हुए मना कर दिया कि यह बहस का कोई मुददा नहीं है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi