Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉर्नर की तेजतर्रार पारी, सनराइजर्स जीता

हमें फॉलो करें वॉर्नर की तेजतर्रार पारी, सनराइजर्स जीता
विशाखापट्टनम , बुधवार, 22 अप्रैल 2015 (19:40 IST)
विशाखापट्टनम। कप्तान डेविड वॉर्नर की तेजतर्रार पारी और आखिरी ओवरों की अनुशासित गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल आठ के बारिश से प्रभावित मैच में आज यहां मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 16 रन से हराया। सनराइजर्स की यह पांचवें मैच में दूसरी जीत है। केकेआर ने भी इतने ही मैच खेले हैं और उसकी यह दूसरी हार है।  

वॉर्नर  ने 55 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। उन्होंने शिखर धवन  (46 गेंद पर 54 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की। जब वॉर्नर खेल रहे थे तो लग रहा था कि सनराइजर्स 200 रन तक पहुंचने में सफल रहेगा लेकिन उनके आउट होते ही रन गति धीमी पड़ गई। 
 
सनराइजर्स ने आखिर में चार विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। सनराइजर्स की पारी समाप्त होने के बाद मूसलाधार बारिश आ गई जिसके कारण लगभग दो घंटे तक खेल नहीं हो पाया। आखिर में केकेआर को 12 ओवर में 118 रन बनाने का लक्ष्य मिला। 
 
रोबिन उथप्पा (21 गेंद पर 34 रन) ने उसे अपेक्षित शुरुआत दी। इसके बाद हालांकि मनीष पांडे (24 गेंद पर नाबाद 33 रन) और यूसुफ पठान (सात गेंद पर छह रन) जरुरत के समय तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और आखिर में केकेआर चार विकेट पर 101 रन ही बना पाया। केकेआर की तरफ से आखिरी तीन ओवरों में केवल एक चौका लगा।
 
उथप्पा ने शुरू से रन बनाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने डेल स्टेन और प्रवीण पर छक्के लगाए, लेकिन मोएजेस हेनरिक्स की फुललेंथ गेंद को फ्लिक करके शार्ट फाइन लेग पर कैच दे बैठे। बिग हिटर आंद्रे रसेल (दस गेंद पर 19 रन) को यूसुफ पठान और सूर्यकुमार यादव से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। उन्होंने बाएं हाथ के स्पिनर बिपुल शर्मा पर लगातार दो छक्के जड़कर शुरूआत की। 
 
वॉर्नर ने एक छोर से स्टेन के ओवर शुरू में पूरे करवाए लेकिन दूसरे छोर से उन्होंने गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए। उन्होंने कुल सात गेंदबाजों का उपयोग किया। स्टेन को विकेट तो नहीं मिला पाया लेकिन उन्होंने बोपारा की गेंद पर रसेल का हवा में लहराता कैच लपका। जब रसेल आउट हुए तब केकेआर को 19 गेंद पर 37 रन की दरकार थी। 
 
पठान और मनीष पांडे रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। भुवनेश्वर ने अगले ओवर में केवल पांच रन दिए जिससे केकेआर पर दबाव बन गया। प्रवीण ने भी सात रन दिए जिससे उसके सामने आखिरी ओवर में 25 रन बनाने की मुश्किल चुनौती आ गई। भुवनेश्वर ने इस ओवर में केवल आठ रन दिए। इस तरह से केकेआर ने आखिरी तीन ओवरों में केवल 20 रन बनाए। भुवनेश्वर ने अपने तीन ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। 
 
इससे पहले पावरप्ले के पहले छह ओवरों में 43 रन बने लेकिन इसके बाद वॉर्नर ने यूसुफ पठान, उमेश यादव और नारायण की गेंदों को छक्के के लिए भेजा। कैरेबियाई स्पिनर पर तो उन्होंने लगातार ओवरों में मिडविकेट और लांग आन पर दर्शनीय छक्के लगाए थे। 
 
वॉर्नर हालांकि सनराइजर्स की तरफ से पहला और आईपीएल में तीसरा शतक पूरा करने से चूक गए। वॉर्नर ने जब बीच के ओवरों में पूरी तरह से हावी होकर बल्लेबाजी की तो फिर डेथ ओवरों के शुरू में ही गंभीर ने मोर्ने मोर्कल (31 रन देकर दो विकेट) को गेंद सौंपी। वॉर्नर सही टाइमिंग से पुल नहीं कर पाए। गेंद बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहरा गई जिसे विकेटकीपर रोबिन उथप्पा ने आसानी से कैच कर दिया। 
 
वॉर्नर का स्कोर सनराइजर्स की तरफ से आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर भी है। उन्होंने पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रांची में बनाए गए 90 रन के खुद के रिकार्ड को तोड़ा। वॉर्नर के आउट होने से रन गति एकदम से धीमी पड़ गई। 
 
इस बीच मोर्कल ने रवि बोपारा (2) को भी डगआउट में पहुंचाया जबकि धवन भी अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आउट हो गए। नमन ओझा ने आठ गेंद पर 18 रन ठोंके, जिससे टीम 170 रन के पार पहुंच पाई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi