Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 8 पर फिर मैच फिक्सिंग का साया!

हमें फॉलो करें आईपीएल 8 पर फिर मैच फिक्सिंग का साया!
नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (18:30 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल 8 शुरू होते ही एक बार फिर मैच फिक्सिंग की खबरें सामने आने लगी है। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन के मैच से पहले राजस्थान की टीम से जुड़े एक खिलाड़ी ने बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट से मैच फिक्सिंग के लिए लालच दिए जाने की शिकायत की है।
 

 
 
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इसकी पुष्टि की कि एक क्रिकेटर से संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने इसकी जानकारी दे दी जिससे साबित होता है कि खिलाड़ियों को जागरूक करने के प्रयासों में बोर्ड कामयाब रहा है।
 
ठाकुर ने ट्वीट किया कि एक खिलाड़ी से संपर्क किया गया था और उसने तुरंत बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को इसकी जानकारी दे दी। खुशी है कि बीसीसीआई के खिलाड़ियों को जागरूक करने के प्रयासों के सकारात्मक नतीजे आ रहे हैं।
 
इसमें कहा गया कि खिलाड़ी सतर्क हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है? उन्होंने मुंबई के इस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन राजस्थान रॉयल्स में मुंबई के 5 खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे, प्रवीण ताम्बे, दिनेश सांलुके, धवल कुलकर्णी और अभिषेक नायर हैं।
 
राजस्थान रॉयल्स 2013 में भी स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण से घिरा था। टीम ने भी खिलाड़ी से संपर्क किए जाने की पुष्टि की और कहा कि फिक्सिंग से बचने के पूरे उपाय किए जाएंगे।
 
राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रघु अय्यर ने एक बयान में कहा कि 1 महीने पहले राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी से एक अन्य खिलाड़ी (जो आईपीएल का हिस्सा नहीं है) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2015 के मैचों को लेकर संपर्क किया। उन्होंने कहा कि इस खिलाड़ी ने तुरंत राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।
 
आईपीएल नियमों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई को इसके बारे में सूचित किया। अय्यर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स इस घटना की तुरंत जानकारी देने और ईमानदार रवैए के लिए खिलाड़ी की तारीफ करता है।
 
उन्होंने कहा कि रॉयल्स किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा तथा राजस्थान रॉयल्स ने मामले की जानकारी बीसीसीआई के एसीएसयू को दी। रॉयल्स क्रिकेट को पाक साफ रखने की कवायद में बीसीसीआई की पूरी मदद करेगा।
 
उन्होंने कहा कि इस घटना से यह भी पता चलता है कि यदि खिलाड़ी और अन्य अधिकारी सहयोग करें और जानकारी प्रदान करें तो खेल को अवांछित तत्वों और गतिविधियों से दूर रखा जा सकता है।
 
रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के मुंबई के एक खिलाड़ी से उसके रणजी साथी ने संपर्क किया था और स्पॉट फिक्सिंग की एवज में पैसा देने की पेशकश की थी। शुरू में इसे मजाक समझकर खिलाड़ी ने मना कर दिया और बाद में बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक सुरक्षा इकाई को इसकी जानकारी दी।
 
इस घटना ने 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण की याद ताजा करा दी जिसमें भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत समेत राजस्थान रॉयल्स के 3 खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गया था। स्पॉट फिक्सिंग मामले में एन. श्रीनिवासन को भी बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी का दोषी पाया गया।
 
राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा से भी उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मुकुल मुद्गल समिति ने पूछताछ की। कुंद्रा अब फ्रेंचाइजी में अपने शेयर बेचने के इच्छुक हैं।

शाम को बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके पुष्टि की कि खिलाड़ी से संपर्क किया गया था और उन्होंने अधिकारियों को समय पर इसकी जानकारी देने के लिए क्रिकेटर की तारीफ भी की। 
 
ठाकुर ने कहा, ‘आईपीएल 2015 में हिस्सा ले रही राजस्थान रायल्स की टीम के सदस्य से अनुचित संपर्क किया गया।’ उन्होंने कहा, ‘जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने टीम प्रबंधन को दी, जिन्होंने इस घटना की जानकारी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई को दी। तथ्यों का आकलन करने के लिए बीसीसीआई की एसीयू फिलहाल मामले की जांच कर रही है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi