Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बल्लेबाजी और यार्कर पर कड़ी मेहनत की : वॉटसन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shane Watson
मुंबई , रविवार, 17 मई 2015 (17:42 IST)
मुंबई। कोलकाता नाइटराइडर्स पर 9 रन की जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वॉटसन ने कहा कि यहां आईपीएल के अहम मुकाबले से पूर्व उन्होंने कड़ी मेहनत की थी।
वॉटसन ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी से मैं राहत महसूस कर रहा हूं। मैं उतने रन नहीं बना पाया था जितने बनाना चाहता था। मुझे अच्छी शुरुआत मिली लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल पाया।
 
उन्होंने कहा कि इस अहम मैच से पहले तैयारी के लिए 3 से 4 दिन का समय मिला। मैंने ट्रेनिंग सत्र में बल्लेबाजी पर काम किया और यार्कर फेंकने पर भी। वॉटसन ने 59 गेंद में 5 छक्कों और 9 चौकों की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
 
वॉटसन ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए। केकेआर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी और उसे 9 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi