Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी-20 क्रिकेट में नारायण का जवाब नहीं : कोहली

हमें फॉलो करें टी-20 क्रिकेट में नारायण का जवाब नहीं : कोहली
, शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (11:37 IST)
कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को शुक्रवार को भारतीय  टेस्ट कप्तान विराट कोहली के रूप में प्रशंसक मिला जिन्होंने वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज को ट्वेंटी- 20 क्रिकेट का लाजवाब गेंदबाज करार दिया।
कोहली ने कहा कि नारायण ने अपने कौशल के दम पर सफलताएं हासिल की हैं और उसने विश्वभर  के बल्लेबाजों को परेशान किया।

उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में उसका जवाब नहीं और यही वजह थी कि मुंबई इंडियंस के  बल्लेबाज जानते थे कि भले ही वह धीमी गेंद कर रहा है लेकिन बल्लेबाजों के लिए उस पर शॉट  मारना आसान नहीं है। 
 
कोहली ने कहा कि उसके गेंदबाजी एक्शन को लेकर जो भी मसले रहे हो लेकिन उसके पास कौशल  है और इसलिए वह सही जगह पर गेंद पिच कराता है और इसलिए उसे आईपीएल में इतने अधिक  विकेट मिले हैं। उसकी अच्छी गेंदबाजी के लिए एक्शन कारण नहीं था। उसके पास कौशल है। इसके  बिना आप इस स्तर पर गेंदबाजी नहीं कर सकते और आईपीएल में विश्वस्तरीय बल्लेबाजों को आउट  नहीं कर सकते। 
 
कोहली ने कहा कि नारायण धीमी गेंद कर रहा है लेकिन फिर भी उस पर रन बनाना आसान नहीं है  तथा मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए देखा। मुझे लगा कि वह पहले की तुलना में धीमी गेंद कर रहा है  लेकिन फिर भी उस पर शॉट मारना आसान नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि क्रिस गेल फिट दिख रहे हैं और खेलने के लिए तैयार है। कोहली ने कहा कि हमने  शुक्रवार को उन्हें दौड़ लगाते हुए, बल्लेबाजी करते हुए और क्षेत्ररक्षण करते हुए देखा। मैंने पिछले 3  वर्षों में उन्हें सबसे फिट देखा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi