Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेंगलुरु को एक और झटका, डीविलियर्स भी चोटिल

हमें फॉलो करें बेंगलुरु को एक और झटका, डीविलियर्स भी चोटिल
बेंगलुरु , रविवार, 2 अप्रैल 2017 (18:41 IST)
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उस समय एक और बड़ा झटका लगा, जब उसके विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आईपीएल के 10वें सत्र के शुरू होने से पहले चोटिल हो गए।  बेंगलुरु के नियमित कप्तान विराट कोहली चोट के कारण 5 अप्रैल से शुरू हो रहे लीग के 10वें सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे जबकि उसके ओपनर केएल राहुल पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। विराट और राहुल की गैर मौजूदगी में ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि डीविलियर्स बेंगलुरु टीम की कमान संभालेंगे।
 
डीविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका की घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट के मोमेंटम कप के फाइनल में टाइटंस की ओर से खेलना था लेकिन पीठ की चोट के कारण वे इस मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि आईपीएल के 10वें सत्र में खेलने को लेकर डीविलियर्स की तरफ अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
 
अगर डीविलियर्स भी लीग से टीम से बाहर रहते हैं तो उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। वॉटसन ने शनिवार को कहा था कि विराट और राहुल की गैरमौजूदगी में वे टीम में किसी भी तरह की भूमिका को निभाने को तैयार हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल से पहले गौतम गंभीर का आया यह बयान