Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टी20 में सफलता के लिए स्पिनरों का हुनरमंद होना जरूरी : अमित मिश्रा

हमें फॉलो करें टी20 में सफलता के लिए स्पिनरों का हुनरमंद होना जरूरी : अमित मिश्रा
, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (16:16 IST)
नई दिल्ली। भारत के अग्रणी लेग स्पिनर अमित मिश्रा का मानना है कि बल्लेबाजों के लिए  अनुकूल माने जाने वाले टी20 प्रारूप में सफल होने के लिए स्पिनर का हुनरमंद होना जरूरी है। 
 
टी20 को भले ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन स्पिनरों ने भी इस प्रारूप में अपना दबदबा बनाया है और मिश्रा का मानना है कि इसके लिए धीमी गति के गेंदबाज के पास विविधता होना जरूरी है। 
 
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेल रहे मिश्रा ने यहां मीडिया सत्र के दौरान कहा, स्पिनर टी20 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। रनों पर अंकुश लगाने के अलावा मैं हमेशा विकेट लेने की कोशिश करता हूं, क्योंकि इससे विरोधी टीम पर दबाव बन सकता है। 
 
उन्होंने कहा, टी20 में सफल होने के लिए एक स्पिनर के रूप में आपका हुनरमंद होना जरूरी है। हुनर से मेरा मतलब आपके पास वैरीएशन होना जरूरी है और आपको यह पता होना चाहिए कि इनका उपयोग कब करना है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आपके पास हुनर है तो आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाएगी।  
 
ऑफ स्पिनर जयंत यादव और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने भी मिश्रा की हां में हां मिलाई। यादव ने कहा, पावर हिटिंग रोकने के लिए  आपको हर चीज से वाकिफ होना होगा। आपका बल्लेबाज और परिस्थितियों से वाकिफ होना जरूरी है। आपको कम समय में खेल का आकलन करना होता है। टी20 में हर गेंद मैच जिता सकती है। 
 
नदीम ने कहा, टी20 में सफल होने के लिए आपको अपनी सोच से भी बल्लेबाज को पीछे छोड़ना पड़ता है। लाइन और लेंथ काफी महत्वपूर्ण होती है। आपको हवा में बल्लेबाज को चकमा देने की जरूरत होती है क्योंकि वह हमेशा स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने की सोचता है। जिस तरह से बल्लेबाज नए शाट लेकर आते हैं उसी तरह से स्पिनरों को नई गेंद इजाद करनी चाहिए जैसे कि कैरम बॉल। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सकारात्मक शुरुआत के लिए आपस में भिड़ेंगे मुंबई और पुणे