Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहली बार आईपीएल खेलने को लेकर रोमांचित हूं : बेन स्टोक्स

हमें फॉलो करें पहली बार आईपीएल खेलने को लेकर रोमांचित हूं : बेन स्टोक्स
, गुरुवार, 30 मार्च 2017 (19:36 IST)
नई दिल्ली। इंग्लैंड के करिश्माई ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार खेलने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। स्टोक्स आईपीएल 10 की नीलामी में 14.50 करोड़ रुपए की कीमत के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स टीम ने खरीदा था जिसका आईपीएल में यह दूसरा सत्र होगा। 
 
25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज स्टोक्स ने पुणे टीम के गुरुवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मैंने अब तक आईपीएल को सिर्फ टीवी पर देखा था लेकिन इस बार मैं इसका हिस्सा बनने जा रहा हूं जिसे लेकर मैं बेहद रोमांचित हूं। मेरे लिए यह शानदार मौका है और मैं खुद को साबित करने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि हमारी टीम ट्रॉफी तक पहुंच सकूं।
 
अपनी भारी-भरकम कीमत के लिए स्टोक्स ने कहा कि उन्हें इस बात की कतई उम्मीद नहीं थी कि उन पर इतनी बड़ी कीमत लगाई जाएगी। अपनी कीमत को लेकर किसी तरह के दबाव के बारे में स्टोक्स ने कहा कि मुझ पर कोई दबाव नहीं है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतूं।
 
दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार स्टोक्स ने 77 ट्वंटी 20 मैचों में 134.03 के स्ट्राइक रेट से 1272 रन बनाने के अलावा 8.60 के इकोनोमी रेट से 32 विकेट हासिल किए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी और भारतीयों से 'प्रोफेशनल संबंधों' पर असर नहीं : स्टीवन स्मिथ