Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्मिथ ने स्टोक्स और गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय

हमें फॉलो करें स्मिथ ने स्टोक्स और गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय
, मंगलवार, 2 मई 2017 (00:37 IST)
पुणे। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मैच में सोमवार को यहां गुजरात लायंस पर मिली पांच विकेट की जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों और शतकवीर बेन स्टोक्स को दिया।
 
पुणे ने 10 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन स्टोक्स ने 63 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेलने के अलावा महेंद्र सिंह धोनी (26) के साथ पांचवें विकेट के लिए 76 और डेनियल क्रिस्टियन (नाबाद 17) के साथ छठे विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी करके 19.5 ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 167 रन तक पहुंचाकर उसे जीत दिला दी।
 
इससे पहले इमरान ताहिर (27 रन पर तीन विकेट) और जयदेव उनादकट (29 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने लायंस की टीम ब्रैंडन मैकुलम (45) और इशान किशन (31)  की सलामी जोड़ी से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद 19.5 ओवर में 161 रन पर सिमट गई।
 
स्मिथ ने मैच के बाद कहा, हमारी शुरुआत आदर्श नहीं थी, लेकिन स्टोक्स और धोनी के बीच साझेदारी काफी महत्वपूर्ण थी, जिसने हमें मैच में वापसी दिलाई। यह छक्का जड़ने के लिए सबसे आसान मैदानों में से एक है और स्टोक्स ने इसका पूरा फायदा उठाया। 
 
गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि विरोधी टीम को इस मैदान पर 160 रन पर रोकना गेंदबाजों का बेहतरीन प्रयास था। हम सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर आ रहे हैं, उम्मीद करता हूं कि यह जल्दी नहीं होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-10 : स्टोक्स के शतक और गेंदबाजों ने दिलाई पुणे को जीत