मोहाली। आईपीएल-10 में उतार-चढ़ाव से गुज़र रही किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें फिलहाल एक जैसी स्थिति में हैं और शुक्रवार को यहां मोहाली ग्राउंड पर जहां मेजबान टीम जीत के साथ लय कायम रखने का प्रयास करेगी तो वहीं हैदराबाद की कोशिश वापस पटरी पर लौटने की होगी।
ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी में पंजाब ने टूर्नामेंट में इस बार बढ़िया शुरुआत की लेकिन फिर उसकी लय बिगड़ी और वह सात मैचों में चार हारकर पांचवें नंबर पर खिसक गई वहीं गत चैंपियन हैदराबाद ने भी डेविड वॉर्नर की कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और एक समय वह भी अपने खिताब का बचाव करने की ओर अग्रसर दिख रही थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों में हार और बेंगलुरु के खिलाफ मैच रद्द होने से उसकी स्थिति पर असर पड़ा है।
हैदराबाद की स्थिति हालांकि पंजाब से कुछ बेहतर है और वह आठ मैचों में चार जीत और तीन हार के बाद नौ अंक लेकर तीसरे पायदान पर है, लेकिन टूर्नामेंट के अहम मोड़ पर पहुंचने से अब उसके लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण हो गई है और प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को कायम रखने के लिए अब उसे पटरी पर लौटना होगा। हैदराबाद अपना पिछला मैच पुणे से छह विकेट से हार गई थी जबकि बेंगलुरु के खिलाफ मैच रद्द होने से उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा था।
वहीं पंजाब ने पिछले मैच में गुजरात को 26 रन से हराया था और मोहाली के अपने घरेलू ग्राउंड पर वह जीत की इस लय को बनाए रखने का प्रयास करेगी। गुजरात के खिलाफ पंजाब ने बल्लेबाजी में बेहतरीन खेल दिखाया था और 188 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था तो गेंदबाजों ने भी संतोषजनक खेल दिखाया था।
पंजाब के लिए कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, हाशिम अमला, शेन मार्श, मनन वोहरा और मध्यक्रम में अक्षर पटेल अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रन बना रहे हैं। अमला ने टेस्ट के अपने ठप्पे को धता बताते हुए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और दो अर्धशतकों सहित 299 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं। गुजरात के खिलाफ भी 65 रन की उनकी पारी अहम रही थी।
हालांकि विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने अब तक बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखाया है जबकि उनकी गेंदबाजी क्रम में भी कमियां हैं और टीम अपने एकादश पर ज्यादा भरोसा नहीं करती है जिसका नतीजा है कि टीम में काफी बदलाव दिखते हैं। गेंदबाजों में अक्षर, मोहित शर्मा और संदीप शर्मा ने ही सभी सात मैच खेले हैं जबकि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला है और एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं।
पंजाब को जीत की लय बरकरार रखने के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में काफी सुधार की जरूरत है। गुजरात के खिलाफ 24 रन पर दो विकेट लेने वाले केसी करियप्पा भी गेंदबाजी में मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि हैदराबाद के पास कप्तान वॉर्नर, शिखर धवन, केन विलियम्सन, मोएसिस हैनरिक्स के रूप में बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने टीम के लिए निरंतर रन बनाए हैं।
लेकिन अपने मजबूत गेंदबाजी क्रम के लिए मशहूर हैदराबाद फिलहाल दो खिलाड़ियों भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के इर्दगिर्द घूमती दिखाई दे रही है जो सात मैचों में 16 और क्रमश: 10 विकेट लेकर सबसे सफल हैं, वहीं ऑलराउंडर युवराज सिंह न बल्ले से प्रभावित कर रहे हैं न ही गेंद से। इसके अलावा विपुल शर्मा, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल अधिकतर मैचों में महंगे साबित हुए हैं। ऐसे में हैदराबाद को भी उम्मीदें बनाए रखने के लिए गेंद और बल्ले से संतुलन दिखाना होगा। (वार्ता)