हैदराबाद। कुछ शीर्ष खिलाड़ियों की चोटों से परेशान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल दस के शुरुआती मैच में बुधवार को यहां मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।
कप्तान विराट कोहली और स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स चोटिल होने के कारण कल के मैच में नहीं खेलेंगे। कोहली कंधे की चोट की वजह से बाहर हैं जबकि डिविलियर्स पीठ दर्द से उबर रहे हैं। यहीं नहीं आरसीबी को सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की कमी भी खलेगी जो चोट के कारण पूरे सत्र में नहीं खेल पाएंगे।
आरसीबी के युवा बल्लेबाज सरफराज खान भी बेंगलुरु में अभ्यास के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए हैं और उनका भी पूरे सत्र से बाहर रहने की संभावना है। कोहली के कल सहित शुरू के कुछ मैचों में नहीं खेलने की संभावना है और इसलिए टीम ने शेन वॉटसन को अपना कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है।
आरसीबी का दारोमदार अब क्रिस गेल पर टिका है जो अगर चल गए तो फिर विरोधी टीम के धुर्रे उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। भारत के उदीयमान बल्लेबाज केदार जाधव की भी जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्टार ट्रेविस हेड, भारतीय खिलाड़ी सचिन बेबी और मनदीप सिंह भी बल्लेबाजी क्रम में महत्वपूर्ण बन गए हैं। आईपीएल 2017 की नीलामी में मोटी धनराशि पर खरीदे गए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के आने से आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत हुई है।
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल संभालेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी गेंदबाजी विभाग को मजबूती प्रदान करेंगे।
वॉर्नर भले ही ऑस्ट्रेलिया के हाल में समाप्त हुए भारतीय दौरे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था और हैदराबाद की तरफ से उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। वार्नर के साथ शीर्ष क्रम में शिखर धवन जिम्मेदारी संभालेंगे जो अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने के लिए बेताब हैं। धवन ने हाल में देवधर ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाया था।
मध्यक्रम में युवराज सिंह की उपस्थिति से सनराइजर्स की बल्लेबाजी को मजबूती मिली है। मोएजेस हेनरिक्स, केन विलियमसन, नमन ओझा, दीपक हुड्डा और विजय शंकर के रूप में टीम के पास अच्छे बल्लेबाज हैं।
सनराइजर्स ने अपनी गेंदबाजी को मजबूती देने के लिएअफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को टीम में शामिल किया है। ऑलराउंडर युवराज सिंह, हेनरिक्स, बेन कटिंग, मोहम्मद नबी और क्रिस जोर्डन से टीम को बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। मैच रात आठ बजे से शुरू होगा। (भाषा)