Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL-10 : शेन बांड ने जसप्रीत बुमराह की पैरवी की

हमें फॉलो करें IPL-10 : शेन बांड ने जसप्रीत बुमराह की पैरवी की
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (19:42 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बांड का मानना है कि टीम के डेथ ओवरों के विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए।
 
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बांड ने कहा, अगर वे टीम में नहीं होंगे तो मुझे हैरानी होगी। वे सभी प्रारूपों में अच्छे गेंदबाज हैं। फिलहाल वे अच्छे एकदिवसीय और टी20 गेंदबाज हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के फार्म में नहीं होने के कारण बुमराह मौजूदा सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी की भूमिका निभा रहे हैं। इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने मौजूदा सत्र के आठ आईपीएल मैचों में नौ विकेट चटकाए हैं।
 
अहमदाबाद में जन्मे बुमराह जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में भारत के पिछले वनडे में खेले थे। जनवरी 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने वाले बुमराह ने अब तक 11 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22 विकेट चटकाए हैं। बांड भारत के मौजूदा गेंदबाजों से भी प्रभावित हैं।
 
उन्होंने कहा, भारत अपना क्रिकेट स्वदेश में खेल रहा है। (रविचंद्रन) अश्विन, (रवींद्र) जडेजा इन हालात में बेहतरीन हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों को अपनी छाप छोड़ने और तेज गति से गेंदबाजी करने का मौका मिला है। उमेश (यादव) गेंदबाज के रूप में विकसित हुए हैं। 
 
बांड ने कहा, भुवनेश्वर (कुमार) काफी अधिक नहीं खेले और उन्‍हें मिले आराम का फायदा देखा जा सकता है क्योंकि उनकी गति में एक बार फिर इजाफा हुआ है। इसलिए भारत जब विदेश में खेलेगा तो उसके पास ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो प्रभावी होगा। बांड ने हार्दिक पंड्या की भी तारीफ की और कहा कि बड़ौदा के इस ऑलराउंडर ने बुमराह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस की टीम को संतुलित किया है।
 
उन्होंने कहा, वह (हार्दिक) फिलहाल बुमराह के साथ हमारे सबसे तेज गेंदबाज हैं। वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और विकसित हो रहे हैं उससे मैं काफी खुश हूं। वे वास्तविक ऑलराउंडर हैं, इसलिए उनकी गेंदबाजी के प्रबंधन को लेकर हमें काफी सतर्क रहना होगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मार्क वुड की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड में वापसी