Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चोटिल काक की जगह दिल्ली में सैमुअल्स

हमें फॉलो करें चोटिल काक की जगह दिल्ली में सैमुअल्स
, गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (19:07 IST)
नई दिल्‍ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने टूर्नामेंट के शेष संस्करण के लिए चोटिल क्विंटन डी काक की जगह कैरेबियाई ऑलराउंउर मार्लोन सैम्युअल्स को अपनी टीम में शामिल किया है।
        
सैमुअल्स को आईपीएल 10 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। सैमुअल्स ने अपनी राष्ट्रीय टीम वेस्टइंडीज की ओर से 71 टेस्ट, 187 वनडे और 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें सबसे छोटे प्रारूप में बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है।
         
आईपीएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर सैमुअल्स को काक की जगह आईपीएल 2017 के शेष सत्र के लिए टीम में शामिल किया है। दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी काक दाएं हाथ की अंगुली में चोट के बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र से बाहर हो गए हैं।
          
जहीर खान के नेतृत्व वाली दिल्ली की टीम फिलहाल टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है और उसका अगला मैच कोलकाता में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उ‍‍थप्पा का मन डोला, पहनना चाहते हैं ब्ल्यू जर्सी