आईपीएल 10 में क्रिकेट खिलाड़ी एक से बढ़कर एक लुक्स अपना रहे हैं। जहां विराट की दाढ़ी के चर्चे हो रहे हैं वहीं टीम इंडिया के सर रवींद्र जडेजा भी एक नए ही अवतार के साथ मैदान पर उतरे।
18 अप्रैल को गुजरात लॉयन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच खेला गया था। जडेजा जो अकसर कर्ली बालों और घनी दाढ़ी में दिखते थे, अब वह मूछों और डकटेल बीयर्ड स्टाइल में नजर आए। उनका हेयरस्टाइल भी बदला-बदला नजर आया। कर्ली बालों की जगह अब उन्होंने बाल स्ट्रेट करा लिए हैं।
जडेजा ने अपने नए लुक का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है, लेकिन मैच के बाद जिस तरह विराट और जड़ेजा की मस्ती करते हुए तस्वीर सामने आई है उससे ऐसा लग रहा है कि कोहली जड़ेजा के मजे ले रहे हैं।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें मैच के बाद खिलाड़ी मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, गुजरात लॉयन्स के प्रवीण कुमार और रवींद्र जडेजा हैं और कोहली जडेजा की तरफ इशारा करते हुए हंस रहे हैं।