Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीत के करीब पहुंचकर हारने से रोहित शर्मा निराश

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 10: Rohit Sharma
, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (01:44 IST)
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आज यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट से मिली तीन रन की हार के बाद कहा कि जीत के इतने करीब पहुंचकर हारना निराशाजनक रहा। इस हार से मुंबई की लगातार छह जीत की विजय लय भी टूट गई।
 
रोहित ने कहा, मुझे लगता है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ किया, सब कुछ किया, लेकिन मैच नहीं जीत पाना निराशाजनक रहा। मैं हमारे प्रदर्शन की ज्यादा आलोचना नहीं करना चाहता। हमने बीच में विकेट खो दिए और यह हमारी चूक रही। उन्होंने कहा, यह दिलचस्प मैच रहा। पिच थोड़ी सूखी थी लेकिन स्पिनरों के मुफीद थी। हमारे स्पिनरों ने अच्छा काम किया। वानखेड़े स्टेडियम में गेंदबाजी करने के लिए आपको यहां की रफ्तार को समझना होता है। 
 
अपनी जीत की लय के बारे में उन्होंने कहा, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें भूलना होगा कि आज रात क्या हुआ और आगे बढ़ना होगा। रोहित ने इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक जमाया, इस पर उन्होंने कहा, ‘कुछ रन जुटाना अच्छा रहा, लेकिन मैच खत्म नहीं कर पाना निराशाजनक है। जयदेव उनादकट ने अंतिम ओवर अच्छा फेंका। यह काफी साहसिक है, उसने पहली ही गेंद पर विकेट झटका जो हमेशा ही अहम होता है। अगर आपको अंतिम ओवर में 17 रन की जरूरत है तो आप पहली गेंद पर विकेट नहीं गंवा सकते।’ 
 
'मैन ऑफ द मैच' स्टोक्स ने कहा, ‘टीम का एक और जबरदस्त प्रदर्शन। हमारी अच्छी शुरूआत नहीं हुई, लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’वहीं पुणे की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अंत में अच्छा खेल दिखाया। स्टोकी (स्टोक्स) दूसरे स्पैल में बेहतरीन था, उनादकट हमें जीत तक ले गया। ओस इतनी खराब नहीं थी। हमें लगा था कि यह खराब होगा लेकिन हम एकजुट हो गए और साथ ही विकेट पूरे 40 ओवर में एक सा रहा।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूजीलैंड की टीम में चोटिल खिलाड़ियों की तिकड़ी