Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL-10 : विराट कोहली ने हार से उबरने के लिए दिया 'गुरुमंत्र'

हमें फॉलो करें IPL-10 : विराट कोहली ने हार से उबरने के लिए दिया 'गुरुमंत्र'
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (00:57 IST)
बेंगलुरु। लगातार दूसरे मैच में टीम के कम स्कोर पर आउट होने से निराश रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने आज स्वीकार किया कि उनकी टीम काफी दबाव में है और इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए अपने खिलाड़ियों को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि उन्हें हर हाल में सकारात्मक क्रिकेट खेलना होगा।  
 
आरसीबी की टीम गुजरात लायन्स के खिलाफ केवल 134 रन पर आउट हो गई। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ भी वह केवल 49 रन ही बना पाई थी। लायन्स ने आरोन फिंच की तूफानी बल्लेबाजी से केवल 13.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। 
 
कोहली ने मैच के बाद कहा, मैच गंवाकर हमेशा बुरा लगता है। आज हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए। हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। आपको किसी उद्देश्य के साथ खेलना है। हमने बल्लेबाजी में ऐसी कोशिश की। उन्होंने कहा, इस स्थिति से बाहर निकलने का एकमात्र तरीका सकारात्मक क्रिकेट खेलना है। हमने टीम पर बहुत अधिक दबाव बना दिया है। हर खिलाड़ी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। 
 
कोहली ने किसी तरह का बहाना नहीं बनाया और कहा कि पिच में कोई दिक्कत नहीं थी। उन्होंने कहा, गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। दोनों पारियां दूधिया रोशनी में खेली गयी और गेंद का मिजाज एक जैसा था। फिंच को श्रेय जाता है। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली। जब लक्ष्य छोटा हो तब एक खिलाड़ी का लय बनाना महत्वपूर्ण होता है। 
 
लायन्स के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि उनकी टीम ने हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया। टाई ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। एक समय उनके पास इस सत्र में दूसरी हैट्रिक बनाने का मौका था लेकिन वह इससे चूक गए।

उन्होंने कहा, मैंने हैट्रिक वाली गेंद पिछली बार की तरह सही नहीं की लेकिन आज हम जीतने में सफल रहे और मैं इससे खुश हूं। गेल के लिए मेरी योजना अच्छी लेंथ की गेंद करना था। मैंने सही क्षेत्र में गेंद करायी। विकेट भी अच्छा था। नाथू सिंह और बासिल थम्पी के रूप में हमारी टीम में अच्छे गेंदबाज हैं। इन दोनों का भविष्य उज्जवल है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL-10 : फिंच का अर्धशतक, लायंस ने किया बेंगलुरु का शिकार