Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 10 : हार से युवराज निराश, खली इस खिलाड़ी की कमी...

हमें फॉलो करें IPL 10 : हार से युवराज निराश, खली इस खिलाड़ी की कमी...
नई दिल्ली , बुधवार, 3 मई 2017 (11:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मंगलवार को आईपीएल के मैच में छह विकेट से मिली हार के लिये गेंदबाजों को कसूरवार ठहराते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि टीम को आशीष नेहरा की कमी खली।
 
दिल्ली ने 186 रन का लक्ष्य पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। युवा बल्लेबाजों ने तेज रफ्तार से रन बनाकर दबाव नहीं बनने दिया।
 
युवराज ने कहा, 'हमने पहले छह ओवर में काफी रन दे दिए। इसके बाद करूण नायर का कैच छोड़ना महंगा साबित हुआ। शुरुआती विकेट जल्दी लेने चाहिए थे। गेंदबाजों की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उनके सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेली।'
 
यह पूछने पर कि क्या टीम को एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी खली, उन्होंने कहा, 'हम भुवनेश्वर और राशिद खान परद बहुत हद तक निर्भर है। आशीष नेहरा के फिट होकर लौटने से हमारी गेंदबाजी मजबूत होगी। मोहम्मद सिराज युवा है जबकि सिद्धार्थ कौल सीख रहा है। दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की।'
 
पहले मैच के बाद फार्म में लौटे युवराज ने 41 गेंद में 70 रन बनाए। अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे लिए रन बनाना जरूरी था। पिछली तीन चार पारियों में मैदान पर ज्यादा समय नहीं मिला। पारी की शुरुआत में स्ट्रोक्स खेलने में दिक्कत हो रही थी लेकिन मैने सोचा था कि अंत तक खेलना है और 16वें ओवर के बाद बड़े शाट लगाने हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10 : युवराज की पारी पर भारी पड़ी दिल्ली की युवा ब्रिगेड