मुंबई। मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है कि वेस्टइंडीज के टी-20 विशेषज्ञ कीरोन पोलार्ड और लैंडल सिमंस राइजिंग पुणे जॉइंट के खिलाफ 6 अप्रैल को होने वाले पहले मैच से पूर्व पहुंच जाएंगे।
मुंबई इंडियंस के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पोलार्ड और सिमंस 4 अप्रैल को मुंबई पहुंचेंगे और 5 अप्रैल को टीम से जुड़ेंगे। दोनों कैरेबियाई खिलाड़ियों ने 2015 में मुंबई की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पोलार्ड ने 16 मैचों में 419 रन बनाए, जबकि सिमंस ने 540 रन बनाए थे। वे पिछले सत्र में पीठ की चोट के कारण 1 ही मैच खेल सके थे।
इस बीच तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और श्रीलंका के ही असेला गुणरत्ने पहला मैच नहीं खेल सकेंगे। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच श्रृंखला 6 अप्रैल को खत्म होगी और वे 7 अप्रैल को आएंगे। कप्तान रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शुक्रवार को टीम के अभ्यास सत्र से जुड़े। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैक्लीनागन और टिम साउदी शनिवार रात पहुंचेंगे। (भाषा)