Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL-10 : पंजाब ने जीता मोहाली का दिल, दिल्ली को 10 विकेट से हराया

हमें फॉलो करें IPL-10 : पंजाब ने जीता मोहाली का दिल, दिल्ली को 10 विकेट से हराया
, रविवार, 30 अप्रैल 2017 (18:30 IST)
20 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले पंजाब के संदीप शर्मा
मोहाली। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (20 रन पर चार विकेट) के करियर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली को मात्र 67 रन पर ढेर करने के बाद रविवार को आईपीएल 10 का मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया और तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गया। लंबे अरसे बाद पंजाब के क्रिकेटर ने मोहाली के दर्शकों का दिल जीता है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल 50 और हाशिम अमला 16 रन पर नाबाद रहे। 

पंजाब ने दिल्ली को 17.1 ओवर में 67 रन पर लुढ़काने के बाद 7.5 ओवर में रही बिना कोई विकेट खोए 68 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। मैच में कुल 25 ओवर का ही खेल हो पाया और मैच निपट गया। पंजाब की नौ मैचों में यह चौथी जीत है और वह आठ अंकों के साथ तालिका में छठे से पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। 
        
दिल्ली की दूसरी तरफ आठ मैचों में यह छठी हार है और वह चार अंकों के साथ तालिका में आठवें तथा अंतिम स्थान पर बना हुआ है। इस हार से दिल्ली की प्लेआफ की उम्मीदों को भी गहरा झटका लगा है। दिल्ली का इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों ही तरफ से काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा। 
 
इससे पहले दिल्ली ने आईपीएल का अपना सबसे कम स्कोर बनाया और साथ ही आईपीएल में पहली पारी में सबसे कम स्कोर की बराबरी भी कर ली। यह आईपीएल का तीसरा सबसे कम स्कोर और मौजूदा टूर्नामेंट में किसी टीम का दूसरा सबसे कम स्कोर है। शयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इसी टूर्नामेंट में 49 रन बनाए थे।
 
दिल्ली के बल्लेबाजों को बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। दिल्ली की बल्लेबाजी की हालत यह थी कि 33 रन तक उसके छ: खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे और उसने अपने आखिरी चार विकेट मात्र आठ रन जोड़कर गंवा दिए। ते

ज गेंदबाज संदीप शर्मा ने अपनी टीम के घरेलू मैदान मोहाली में खेले गए आईपीएल 10 के दूसरे मुकाबले में कहर बरपाते हुए शीर्ष 4 में से 3 बल्लेबाजों को पैवेलियन  का रास्ता दिखाया। संदीप ने चार ओवर में मात्र 20 रन देकर चार विकेट झटके और 25 रन पर चार विकेट के अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार कर लिया। 
 
संदीप ने सैम बिलिंग्स (0), संजू सैमसन (5), श्रेयस अय्यर (22) और कैगिसो रबादा (11) के विकेट झटके। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने कप्तान करूण नायर (11) और क्रिस मोरिस (2) को आउट किया। पटेल ने चार ओवर में 22 रन पर दो विकेट लिए। नायर ने चोटिल जहीर खान की जगह इस मैच में टीम की कप्तानी संभाली लेकिन वे 10 गेंदों में एक छक्के की मदद से 11 रन ही बना सके।
 
तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने दो ओवर में मात्र तीन रन पर दो विकेट झटक लिए। आरोन ने कोरी एंडरसन (18) और  मोहम्मद शमी (2) को आउट किया। पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने युवा बल्लेबाज रिषभ पंत (3) को पगबाधा किया। मोहित शर्मा ने शाहबाज नदीम (0) का विकेट लिया।
 
दिल्ली की पारी में सिर्फ तीन चौके और दो छक्के लगे। नायर और एंडरसन ने एक-एक छक्का मारा। सैमसन, अय्यर और रबादा ने एक-एक चौका लगाया। दिल्ली के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने का कोई जज्बा नहीं दिखाया और पूरी टीम शर्मनाक ढंग से 17.1 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गई। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10 : जितनी जरूरत उतने ही सुरक्षा गार्ड : चेतन चौहान