Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 10 : राणा के तूफानी छक्कों से मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीता

हमें फॉलो करें आईपीएल 10 : राणा के तूफानी छक्कों से मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीता
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (23:26 IST)
नीतीश राणा : 34 गेंद, 7 छक्के, नाबाद 62 रन
इंदौर। नीतीश राणा की 34 गेंदों पर 7 तूफानी छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 62 और जोस बटलर की 77 रनों की आतिशी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को आज आईपीएल 10 के मैच में 8 विकेट से न केवल रौंदा बल्कि हाशिम अमला के शतकीय प्रहार को भी फीका कर डाला। रनों से भरपूर इस मैच में मुंबई को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही अर्जित कर डाला। 
 
होलकर स्टेडियम पर 199 रनों के लक्ष्य को तय करने में मुंबई ने जोस बटलर (77) और पार्थिव पटेल (37) के विकेट गंवाए। नीतीश राणा की सनसनीखेज बल्लेबाजी के आगे पंजाब के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए। उन्होंने अपनी पारी में एक भी चौका नहीं लगाया और 62 में से  42 रन केवल छक्कों से ही अर्जित कर लिए। राणा ने 6 मैचों में 255 रन बनाकर ग्रेन मैक्सवेल (239) से 'ऑरेंज कैप' भी छीन ली। मुंबई ने इस मैच को बेहद एकतरफा बनाते हुए जीत हासिल की। 
webdunia
हाशिम अमला  : नाबाद 104 रन 
इससे पहले टॉस हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने हाशिम अमला के नाबाद 104 रन की मदद से 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। यह अमला का टी20 में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उनका 112 ट्वंटी-20 मैचों में नाबाद 97 रन का सर्वाधिक स्कोर था। अमला ने केवल 60 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 6 छक्के उड़ाए। 
 
दक्षिण अफ्रीका के करिश्माई ओपनर अमला ने अपने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (40) के साथ तीसरे विकेट के लिए मात्र 5.3 ओवर में ही 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अमला ने इससे पहले ओपनर शॉन मार्श (26) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 5.5 ओवर में 46 रन जोड़े थे। मैक्सवेल ने 18 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाए जबकि मार्श ने 21 गेंदों में पांच चौके लगाए।
             
अमला ने अपनी पारी के दौरान आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज लसित मलिंगा की गेंदों पर 51 रन ठोंके। आईपीएल में किसी गेंदबाज के खिलाफ किसी बल्लेबाज द्वारा मारे गया दूसरा सर्वाधिक रन हैं। सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने उमेश यादव पर 52 रन बनाए थे।  
 
अमला ने अपने 50 रन 34 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरे किए। इसके बाद अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में ठोंक डाले। इस दौरान अमला ने पांच चौके और चार छक्के लगाए। अमला का शतक 58 गेंदों में पूरा हुआ। 
          
34 वर्षीय अमला ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और उनके जोरदार प्रहारों ने पंजाब की टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। पंजाब का 10 ओवर तक स्कोर मात्र 69 रन था लेकिन इसके बाद अगले 10 ओवर में अमला और मैक्सवेल के कमाल से पंजाब ने 129 रन बना डाले। 
           
मैक्सवेल ने पारी के 15वें ओवर में मिशेल मैकक्लेनेगन की गेंदों पर 6, 6, 4, 4 और 6 उड़ाते हुए कुल 28 रन बनाए। अगले ओवर में अमला ने मलिंगा को अपना निशाना बनाया और इस ओवर में उन्होंने दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 22 रन बटोर दिए। अमला का एक छक्का तो स्टेडियम की छत को छू गया। इन दो ओवर में 50 रन पड़ गए। 
          
जसप्रीत बुमराह ने मैक्सवेल को 17वें ओवर में अपनी एक धीमी गेंद पर बोल्ड किया जबकि मैकक्लेनेगन ने मार्कस स्टायनिस को अगले ओवर में आउट कर दिया। अमला ने आखिरी ओवर में मलिंगा की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ते हुए अपना पहला ट्वंटी-20 शतक पूरा किया और फिर बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। 
             
अमला के प्रहारों का हाल था कि मलिंगा ने चार ओवर में 58 रन लुटा दिए। मैकक्लेनेगन ने 46 रन पर दो विकेट लिए। क्रुणाल पांड्या ने 29 रन पर एक विकेट और बुमराह ने 30 रन पर एक विकेट लिया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रणीत और श्रीकांत ने लगाई 8-8 स्थान की छलांग