Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आखिरी ओवर में 2 छक्के मारकर जीता मैच, क्या बोले कप्तान स्मिथ...

हमें फॉलो करें आखिरी ओवर में 2 छक्के मारकर जीता मैच, क्या बोले कप्तान स्मिथ...
पुणे , शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (12:39 IST)
पुणे। राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम खुशकिस्मत रही कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में आईपीएल-10 का अपना पहला मैच जीतने में सफल रही। 
 
आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के लगाकर जीत दिलाने वाले स्मिथ ने कहा कि पुणे में बल्लेबाजी करने में मजा आता है तथा हम खुशकिस्मत रहे। भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में यहां शानदार शतक जड़ने वाले स्मिथ ने कहा कि फॉर्म तो फॉर्म होती है, आप हर मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, जब आप लय में हैं।
 
उन्होंने कहा कि वे जानते थे कि मुंबई की टीम स्पिनर से 1 ओवर कराके उन्हें निशाना बनाएगी। स्मिथ ने कहा कि 2 छक्कों के साथ मैच जीतना अच्छा रहा। इस विकेट पर टाइमिंग हासिल करना मुश्किल था। 
 
पुणे सुपरजॉइंट ने गुरुवार को यहां आखिरी ओवर तक चले मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। स्मिथ 54 गेंदों पर 84 रन बनाकर नाबाद रहे। आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में नहीं बिक पाने वाले इमरान ताहिर ने खुशी जताई कि उन्होंने अपनी टीम की सफलता में योगदान दिया। 
 
ताहिर ने कहा कि जब मुझे नहीं खरीदा गया तो मैं काफी निराश था लेकिन जिंदगी चलती रहती है। मैं यहां खुद को फिर से साबित करने के लिए आया हूं और मेरा काम मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करना है। वास्तव में मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कौन जीतेगा आज आईपीएल में?