Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL10 : सुपर ओवर का रोमांच, बुमराह ने किया कमाल

हमें फॉलो करें IPL10 : सुपर ओवर का रोमांच, बुमराह ने किया कमाल
राजकोट , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (08:47 IST)
राजकोट। आईपीएल 10 में शनिवार को पहली बार सुपर ओवर का रोमांच देखने को मिला। सुपर ओवर की हर गेंद का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। जसप्रीत बुमराह के कमाल के सुपर ओवर से मुम्बई इंडियंस ने इस मुकाबले में गुजरात लायंस को पराजित कर बेहद रोमांचक जीत दर्ज की। 
 
गुजरात लायंस ने आईपीएल 10 के इस मैच में 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन का स्कोर बनाया और फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई की टीम को 20 ओववर में 153 रन पर ऑल आउट कर दिया। मैच के फैसले के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया जिसमें मुंबई ने बाजी मारकर रोमांचक जीत अपने नाम की।
 
सुपर ओवर में मुंबई के लिए जोस बटलर और किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करने उतरे। गुजरात की तरफ से गेंद बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर के हाथों में थी। उनकी पहली गेंद पर एक रन बना और अगली दो गेंदों पर पोलार्ड ने चौका और छक्का जमा दिया। तीन गेंद पर 11 रन बन चुके थे। लेकिन फॉल्कनर ने वापसी करते हुए अगली दो गेंदों पर पोलार्ड और बटलर को कैच करा दिया।
 
अब गुजरात के सामने जीत के लिए 12 रन का लक्ष्य था। मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई गई। बुमराह ने अपनी टीम को निराश नहीं किया और इस ओवर में पहली बॉल नोबॉल करने और फिर वाइड करने के बावजूद गुजरात के बल्लेबाजों को कोई बड़ी हिट नहीं लगाने दी। बुमराह के इस ओवर में मात्र छह रन पड़े और मुंबई ने रोमांचक जीत अपने नाम कर ली।

इस जीत ने मुंबई के चेहरे पर हंसी लौटा दी और उन्होंने नौ मैचों में अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली। मुम्बई की टीम अब 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि गुजरात को नौ मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा और वह छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थिएम ने की एंडी मरे की छुट्टी