Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली अभी भी टॉप पर

हमें फॉलो करें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली अभी भी टॉप पर
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (18:39 IST)
नई दिल्ली। फिटनेस समस्या से जूझ रहे भारतीय कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही फिलहाल आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हों लेकिन सोशल साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वह फॉलो किए जाने वाले ट्वंटी 20 लीग के सबसे अधिक चर्चित खिलाड़ी हैं।
         
इंडियन प्रीमियर लीग का 10वां संस्करण अभी शुरुआती चरण में है लेकिन प्रशंसकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और वे सोशल साइटों पर भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों के साथ जुड़े हुए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर और इंस्टाग्राम पर आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी बेंगलुरु के विराट हैं। 
        
फेसबुक पर पुणे के महेंद्र सिंह धोनी दूसरे, हैदराबाद के युवराज सिंह तीसरे, मुंबई के रोहित शर्मा चौथे, कोलकाता के 
शाकिब अल हसन पांचवें, बेंगलुरु के क्रिस गेल छठे, हैदराबाद के शिखर धवन सातवें, कोलकाता के गौतम गंभीर आठवें, मुंबई के हरभजन सिंह नौवें और पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल दसवें पायदान पर हैं।
         
वहीं इंस्टाग्राम पर भी विराट ही शीर्ष पर हैं और प्रशंसकों में सबसे चर्चित हैं। धोनी यहां भी दूसरे पायदान पर हैं। आईपीएल में वापसी कर रहे डीविलियर्स तीसरे, युवराज चौथे, रोहित पांचवें, सुरेश रैना छठे, क्रिस गेल सातवें, हरभजन आठवें, रवींद्र जडेजा नौवें और अजिंक्या रहाणे दसवें स्थान पर हैं।
         
आईपीएल 10 में फिलहाल इन सोशल नेटवर्किंग साइटों पर शीर्ष पर चल रही चर्चित टीमों में दिल्ली डेयरडेविल्स शामिल है। गुजरात अपने खराब प्रदर्शन के बावजूद दूसरे पायदान पर है जबकि लगातार जीत दर्ज करने वाली पंजाब तीसरे स्थान पर है। केकेआर चौथे, मुंबई पांचवें, पुणे छठे, बेंगलुरु सातवें, हैदराबाद आठवें नंबर पर है। हैदराबाद ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं।
 
विराट को कंधे में लगी चोट को 20 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है। 10 अप्रैल को जब आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब  के खिलाफ अपना मैच इंदौर में खेला था, त‍ब कहा जा रहा था कि विराट मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। विराट के अलावा क्रिस गेल भी नहीं खेले और आरसीबी यह मैच बुरी तरह हार गया। (वार्ता/वेबदुनिया)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योग को मिल सकता है ओलंपिक खेल का दर्जा