Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल के शुरुआती मैचों में विराट का खेलना संदिग्ध

हमें फॉलो करें आईपीएल के शुरुआती मैचों में विराट का खेलना संदिग्ध
, मंगलवार, 28 मार्च 2017 (19:06 IST)
धर्मशाला। भारतीय कप्तान विराट कोहली का कंधे की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती चरण में खेलना संदिग्ध है। कोहली चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इससे उनके 5 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल के शुरुआती सत्र में खेलना संदिग्ध है। 
 
कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल के शुरूआती मैच में मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के बाद कहा कि मेरे शत-प्रतिशत फिट होने में अभी कुछ सप्ताह और लगेंगे। लेकिन आपके करियर में ऐसा होता है। 
 
मुझे इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा। रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे। कोहली ने आरसीबी की तरफ से अब तक केवल एक मैच नहीं खेला है और वह भी 2008 के शुरुआती सत्र में। यह स्टार बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने पांच पारियों में केवल 46 रन बनाए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजिंक्‍य रहाणे बने 'टेस्‍ट' जीत के नौवें भारतीय कप्तान