Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल के पहले मैच में युवराज ने जीता दिल, बोले...

हमें फॉलो करें आईपीएल के पहले मैच में युवराज ने जीता दिल, बोले...
हैदराबाद , गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (08:53 IST)
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के धमाकेदार बल्लेबाज युवराजसिंह ने आईपीएल के पहले मैच में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि आप वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।
 
मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह ने कहा कि आप वापसी करके अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है। आपको इस बात की चिंता नहीं रहती कि आपको भारतीय टीम में वापसी करनी है। मैं ज्यादा देर बल्लेबाजी कर रहा हूं। शार्ट गेंद पर मेहनत कर रहा हूं। किस्मत ने भी साथ दिया लेकिन मैं शार्ट गेंद को अच्छा खेल रहा हूं। 

युवराज ने बाद में कहा कि मैं अभी अपनी बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। पिछले 2 सालों में  मेरी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन अभी मैं वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं अपनी  इस फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहता हूं।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वापसी से वास्तव में मुझे मदद मिली। अब मैं अधिक स्वच्छंद हो  गया हूं और वापसी को लेकर चिंता नहीं कर रहा हूं। मैं केवल परिस्थितियों के अनुसार खेल रहा हूं।
 
युवराज ने कहा कि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही वे अच्छी फॉर्म में वापसी कर पाए। उन्होंने  कहा  कि मैंने काफी गेंदें हिट कीं और बहुत अधिक अभ्यास किया। मैंने नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए काफी घंटे बिताए। इसके अलावा हैदराबाद हमेशा मेरे लिए भाग्यशाली मैदान रहा है। जब भी मैंने  हैदराबाद में रन बनाए, तब मैंने वापसी की।
 
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने हमारे खिलाड़ियों ने उम्दा बल्लेबाजी की और युवी ने पुराना फार्म दिखाया। उन्होंने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अरमान की तारीफ करते हुए उसे भविष्य के लिए उम्दा संभावना बताया। उन्होंने  कहा कि उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह प्रतिभाशाली है और अफगान क्रिकेट के लिए उसका भविष्य उज्जवल है।
 
आरसीबी कप्तान शेन वाटसन ने कहा कि हम सभी विभागों में उन्नीस साबित हुए। विकेट धीमा था और बल्लेबाजी के लिए उम्दा था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

35 साल बाद इंदौरी जमीं पर कबड्डी का फेडरेशन कप