Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें

हमें फॉलो करें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच की खास बातें
, रविवार, 13 मई 2018 (21:08 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 49वें मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 में 179 रन बनाए और चेन्नई को जीत के लिए 180 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में चेन्नई ने शेन वॉटसन  के अर्द्धशतक और अंबति रायडू के धमाकेदार शतक की बदौलत 19 ओवर में ही 180 रन बनाते हुए हैदराबाद पर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली। चेन्नई और हैदराबाद  मैच की खास बातें... 
 
* पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद शुरुआती 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन ही बना सका। 

 
* दूसरे विकेट के लिए केन विलियमसन और शिखर धवन ने 123 की साझेदारी की।
 
* हैदराबाद की धीमी शुरुआत के बाद शिखर धवन ने तूफानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों पर 79 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली। धवन का यह इस सीजन का तीसरा  अर्द्धशतक है।   
 
* हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 51 रन बनाए। 
 
* केन विलियमसन का यह इस सीजन का 7वां अर्द्धशतक है जो कि एक रिकॉर्ड है। इससे पहले आईपीएल 2015 में डेविड वार्नर ने सात अर्द्धशतक लगाए थे। 
 
* चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट ले कर मात्र 16 रन दिए। 
 
* 180 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में 53 रन ठोके।
 
* पहले विकेट के लिए शेन वॉटसन और अम्बाती रायडू ने 134 रन की पार्टनरशीप की।
 
* अंबति रायडू ने 62 गेंद पर 7 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। रायडू का आईपीएल का पहला शतक है। 
 
* हैदराबाद इस सीजन में पहली बार अपने दिए लक्ष्य को नही बचा पाई और चेन्नई के हाथो 8 विकेट से हार मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रायुडू का शतक, चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में