Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल-11: दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया, टी20 में धोनी 6000 रन बनाने वाले दुनिया के 18वें क्रिकेटर बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल-11: दिल्ली ने चेन्नई को 34 रन से हराया, टी20 में धोनी 6000 रन बनाने वाले दुनिया के 18वें क्रिकेटर बने
, शनिवार, 19 मई 2018 (00:32 IST)
नई दिल्ली। लीग तालिका में अंतिम स्थान पर रहने की शर्मिंदगी का सामना कर रहे दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुक्रवार को यहां दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गजब का जज्बा दिखाते हुए बल्लेबाजों और गेंदबाजों के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत 34 रन से जीत दर्ज की।
 
 
दिल्ली के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम अंबाती रायुडू (50) के अर्द्धशतक के बावजूद 6 विकेट पर 128 रन ही बना सकी। रायुडू के अलावा सिर्फ रवीन्द्र जडेजा (नाबाद 27) ही सुपरकिंग्स की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
 
डेयरडेविल्स की ओर से अमित मिश्रा (20 रन पर 2 विकेट) और संदीप लामिचाने (21 रन पर 1 विकेट) की लेग स्पिन जोड़ी ने अपनी फिरकी का जादू दिखाया। ट्रेंट बोल्ट ने भी 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि हर्षल पटेल ने 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।
दिल्ली ने इससे पहले विजय शंकर (नाबाद 36) और हर्षल पटेल (नाबाद 36) के बीच 5.2 ओवर में 6ठे विकेट के लिए 65 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 5 विकेट पर 162 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 38 रन की पारी खेली।
 
सुपरकिंग्स की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए। रवीन्द्र जडेजा ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। दीपक चाहर (23 रन पर 1 विकेट) और शार्दुल ठाकुर (27 रन पर 1 विकेट) ने भी 1-1 विकेट हासिल किया।


ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 52 रन लुटाए। सुपरकिंग्स के 13 मैचों में 8 जीत से 16 अंक हैं और टीम दूसरे स्थान पर बरकरार है। डेयरडेविल्स 13 मैचों में 4 जीत से 8 अंक के साथ अंतिम पायदान पर है।
webdunia
शेन वॉटसन (14) और रायुडू की जोड़ी ने सुपरकिंग्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए सतर्क शुरुआत दिलाई। टीम ने 5 ओवर में 22 रन ही बना सकी। रायुडू ने हालांकि 6ठे ओवर में आवेश खान को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में 3 छक्के और 1 चौके से 22 रन जुटाए। सुपरकिंग्स ने पॉवर प्ले में बिना विकेट खोए 44 रन बनाए।
 
अनुभवी लेग स्पिनर मिश्रा ने वॉटसन को ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच कराके दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। सुरेश रैना पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे, जब मिश्रा की गेंद पर पंत ने उनका कैच टपका दिया। सुपरकिंग्स के रनों का अर्द्धशतक 8वें ओवर में पूरा हुआ।
 
रायुडू ने मिश्रा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ रन गति में इजाफा करने की कोशिश की। उन्होंने पटेल पर चौके और फिर 1 रन के साथ 28 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया। वे हालांकि इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर बाउंड्री पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। उन्होंने 29 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्के और इतने ही चौके मारे।
 
सुरेश रैना और धोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मैक्सवेल पर चौके जड़े। धोनी ने पारी के दौरान 10 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में 6,000 रन पूरे किए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 18वें बल्लेबाज हैं। रैना हालांकि 15 रन बनाने के बाद लेग स्पिनर संदीप लामिचाने की गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। मिश्रा ने इसके बाद सैम बिलिंग्स (1) की पारी का अंत करके चेन्नई का स्कोर 4 विकेट पर 94 रन किया।
 
सुपरकिंग्स को अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 69 रन की दरकार थी। रवीन्द्र जडेजा ने लामिचाने पर छक्के के साथ 16वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। धोनी और जडेजा हालांकि रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। टीम को अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए 55 रन की दरकार थी, जो उसके लिए पहाड़ जैसा लक्ष्य साबित हुआ। बोल्ट ने धोनी (17) को अय्यर के हाथों कैच कराके सुपरकिंग्स की रही-सही उम्मीद भी तोड़ी।
 
इससे पहले दिल्ली की टीम 14वें ओवर में 97 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद संकट में थी जिसके बाद विजय शंकर और पटेल ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। पटेल ने 16 गेंद का सामना करते हुए 4 छक्के और 1 चौका मारा जबकि विजय शंकर ने 28 गेंद में 2 छक्के और इतने ही चौके मारे।
 
सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद दिल्ली की शुरुआत धीमी रही। पारी का आगाज पृथ्वी शॉ (17) और कप्तान श्रेयस अय्यर (19) ने किया, जो मौजूदा सत्र में दिल्ली की 8वीं सलामी जोड़ी है। चाहर ने अपनी स्विंग से इन दोनों को परेशान किया।
 
पृथ्वी ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में छक्का भी मारा। पृथ्वी हालांकि 16 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जडेजा की गेंद पर ठाकुर ने उनका कैच टपका दिया।
 
पृथ्वी हालांकि इसका फायदा नहीं उठा पाए और चाहर के अगले ओवर में लांग ऑन पर ठाकुर को ही कैच दे बैठे। अय्यर ने इसी ओवर में चाहर पर 2 चौके मारे। दिल्ली की टीम ने पॉवर प्ले में 1 विकेट पर 39 रन बनाए। पंत ने हरभजन सिंह पर चौके के साथ 8वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। मौजूदा सत्र में डेयरडेविल्स के सबसे सफल बल्लेबाज पंत ने इस आफ स्पिनर के अगले ओवर में 2 छक्के और 1 चौका मारा।
 
एनगिडी ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए अय्यर और पंत को 4 गेंद के भीतर पैवेलियन भेजकर दिल्ली को दोहरा झटका दिया। अय्यर एनगिडी की अंदर आती गेंद को चूककर बोल्ड हुए जबकि पंत ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर ब्रावो को आसान कैच थमाया। अय्यर और पंत ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। पंत ने 26 गेंदबाज का सामना करते हुए 2 छक्के और 3 चौके मारे।
 
जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (5) को बोल्ड करके दिल्ली को चौथा झटका दिया जबकि ठाकुर ने अभिषेक शर्मा (2) को हरभजन के हाथों कैच कराया। विजय शंकर ने ठाकुर पर चौके के साथ 15वें ओवर में मेजबान टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया। विजय शंकर ने इसके बाद ठाकुर जबकि हर्षल पटेल ने ब्रावो पर छक्का जड़ा। पटेल ने ब्रावो के पारी के अंतिम ओवर में 3 जबकि विजय शंकर ने 1 छक्का जड़ा जिससे ओवर में 26 रन बने। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 11 : चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स मैच के हाईलाइट्‍स