Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन भड़के कहा, मुझे सरदारी मत सिखा

हमें फॉलो करें हरभजन भड़के कहा, मुझे सरदारी मत सिखा
, शुक्रवार, 4 मई 2018 (16:22 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज हरभजन सिंह अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए मशहूर हैं। वे अब ट्विटर पर एक यूजर से भिड़ गए और उसे खरी-खरी सुना दी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद हरभजन सिंह पगड़ी को लेकर एक व्यक्ति से ट्विटर पर उलझ गए।
 
 
ईडन गार्डंस में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की गई थी जिसमें वे इमोजी वाली वीडियो बना रहे थे। हरभजन के इस वीडियो पर यूजर ने लिखा कि भज्जी, आपने हरभजन टर्बनेटर का टाइटल रखा है। आप यदि पगड़ी नहीं पहन सकते तो कम से कम एक छोटे से जूड़े के साथ पटका पहना करें जिससे कि आप सरदार दिख सकें। आपका यह रूप खराब है।
 
जब हरभजन ने यह प्रतिक्रिया देखी तो वे भड़क गए। उन्होंने उस यूजर को जवाब दिया और लिखा- 'भाई, अपने घर में ज्ञान बांट, मुझे सरदारी मत सिखा।' इसके बाद और भी यूजर्स ने हरभजन के ट्वीट पर अपने प्रतिक्रियाएं दीं, जो अधिकतर सकारात्मक थीं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल के दो प्लेऑफ मैच पुणे की बजाय कोलकाता में