Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस गेंदबाज ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए फिर टीम हार गई...

हमें फॉलो करें इस गेंदबाज ने 14 रन देकर 5 विकेट लिए फिर टीम हार गई...
, शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (00:53 IST)
हैदराबाद। आईपीएल-11 में एक गेंदबाज ने हैरतअंगेज गेंदबाजी का मुजाहिरा किया लेकिन अफसोस की बात ये रही कि 14 रन देकर पांच विकेट लेने के बाद भी उसकी टीम हार गई। किंग्स इलेवन पंजाब के इस सूरमा गेंदबाज का नाम है अंकित राजपूत। 
 
अंकित राजपूत आईपीएल के 11वें संस्करण के ऐसे पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 4 ओवर के कोटे में केवल 14 रन लेने की आजादी दी और जो पांच विकेट अपने खाते में जमा किए वे सभी हैदराबाद के टॉप के धुरंधर बल्लेबाज थे। 
 
अंकित की इस नायाब कामयाबी पर पंजाब के बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराकर मोहाली में हुई हार का बदला भी ले लिया। 
webdunia
ये जानना भी जरूरी है कि आखिर अंकित ने किन टॉप के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। ये बल्लेबाज थे शिखर धवन (11), कप्तान केन विलियमसन (0), रिद्धिमान साहा (6), मनीष पांडे (54) और मोहम्‍मद नबी (4)।
 
इतने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट करके अंकित राजपूत का नाम अब हर किसी की जुबां पर रट गया है, कम से कम इस मैच से तो यही लगा...अंकित की करिश्माई गेंदबाजी का ही नतीजा था कि हैदराबाद अपने घरु दर्शकों के सामने 6 विकेट पर 132 रन ही बना सका। 
 
लेकिन पंजाब के लिए 133 रनों का लक्ष्य भी भारी पड़ गया और पूरी टीम 19.2 ओवर में 119 रनों पर ढेर हो गई। यह बात दीगर है कि अंकित राजपूत को शानदार गेंदबाजी का पुस्कार 'मैन ऑफ द मैच' के रूप में मिला और 1 लाख रुपए के पुरस्कार से नवाजा गया। हां, यदि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम यह मैच जीत जाती तो कम से कम अंकित के लिए 'सोने पे सुहागा' हो जाता। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हराया