Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल में हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा
, गुरुवार, 10 मई 2018 (23:30 IST)
नई दिल्ली। शिखर धवन (नाबाद 92) और कप्तान केन विलियमसन के अविजित 82 रनों के बूते पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आज दिल्ली डेयरडेविल्स को आईपीएल-11 के मैच में 9 विकेट से रौंद डाला। इस जीत के साथ ही हैदराबाद प्लेऑफ के लिए क्वालिफाय कर गया जबकि दिल्ली 8वीं पायदान पर रहकर आईपीएल से बाहर हो गया। मैच के हाईलाइट्‍स... 


हैदराबाद और दिल्ली मैच का लाइव स्कोरकार्ड 

आईपीएल में हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा
18.5 ओवर में हैदराबाद ने 1 विकेट पर बनाए 191 रन
शिखर धवन 92 और केन विलियमसन 83 रनों पर नाबाद रहे
धवन-विलियमसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की नाबाद साझेदारी
हैदराबाद की 11 मैचों में नौंवीं जीत है 
आईपीएल की अंक तालिका में हैदराबाद 18 अंकों के साथ टॉप पर
आईपीएल में हैदराबाद ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा

सनराइसर्ज हैदराबाद को 12 गेंदों में 8 रन की जरूरत
18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 180/1 
धवन 86 और विलियमसन 78 पर नाबाद
 
15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 152/1 
शिखर धवन 75 और विलियमसन 61 पर नाबाद
हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 36 रनों की आवश्यकता
 
शिखर धवन का अर्द्धशतक 
30 गेंद पर बनाए 53 रन 
12 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 1 विकेट खोकर 112 रन 
सनराइजर्स हैदराबाद का पहला विकेट गिरा... 
हैल्स (14) को हर्शल पटेल ने किया एलबीडब्ल्यू 
1.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 15/1


दिल्ली डेयरडेविल्स ने 5 विकेट खोकर बनाए 187 रन
ऋषभ पंत के नाबाद शतक से दिल्ली का विशाल स्कोर
ऋषभ पंत 63 गेंदों पर 128 रनों पर नाबाद रहे
पंत आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
पंत आईपीएल इतिहास में शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बने 
 
अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल आउट
भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पंत 9 रन बनाकर आउट
19.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 161/5
 
16 ओवर में दिल्ली का स्कोर 120/4
ऋषभ पंत 69 और मैक्सवेल 2 पर नाबाद 
 
दिल्ली का चौथा विकेट गिरा..
हर्शल पटेल 24 रनों पर रन आउट
14 ओवर में दिल्ली का स्कोर 98/4

 
12 ओवर में दिल्ली का स्कोर 81/3 
ऋषभ पंत 43 और हर्शल पटेल 14 पर नाबाद 
 
दिल्ली को बहुत बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर आउट
श्रेयस अय्यर केवल 3 रन पर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए
7.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 43/3 
 
दिल्ली का स्कोर 6 ओवर में 2 खोकर 38 रन 
ऋषभ पंत 16 और श्रेयस अय्यर 1 रन पर नाबाद
 
दिल्ली को दूसरा झटका...
जैसन रॉय केवल 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
4 ओवर में‍ दिल्ली का स्कोर 21/2 
शाकिब ने एक ही ओवर में 2 विकेट झटके 
 
दिल्ली का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
पृथ्वी शॉ बेहद सस्ते में आउट, केवल 9 रन बनाए 
3.5 ओवर में‍ दिल्ली का स्कोर 21/1
 
2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 11/0 
जैसन रॉय 6 और पृथ्वी शॉ 5 रन पर नाबाद 
 
दिल्ली की पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाज पहुंचे
जैसन रॉय और पृथ्वी शॉ क्रीज में 
 
हैदराबाद की टीम अंक तालिका में 16 अंकों के साथ टॉप पर
हैदराबाद ने 10 मैचों में से 8 मैच जीते हैं
 
दिल्ली की टीम अंक तालिका में अंतिम पायदान पर
दिल्ली ने 10 में से केवल तीन मैच ही जीते हैं
दिल्ली को सभी तीन मैचों में फिरोजशाह कोटला पर ही जीत मिली है
 
विकेट में क्रेक्स हैं और यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी
 
दिल्ली की टीम में तीन बदलाव किए गए है
नदीम, जैसन रॉय और हर्शल पटेल अंतिम 11 में
 
हैदराबाद ने अपनी टीम में सिर्फ एक ही बदलाव किया
दिल्ली के खिलाफ श्रीवत्स गोस्वामी प्ले‍इंग इलेवन में 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिन-रात्रि टेस्ट जीत सकता है भारत : गांगुली