Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चौकों और छक्कों की बारिश से भीगा कोटला का मैदान

हमें फॉलो करें चौकों और छक्कों की बारिश से भीगा कोटला का मैदान
, गुरुवार, 3 मई 2018 (01:12 IST)
नई दिल्ली। आसमान से बरसी तेज बारिश में ही दिल्ली के क्रिकेटप्रेमी नहीं भीगे, अलबत्ता दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को आईपीएल के मैच में उन्हें चौकों और छक्कों की बरसात ने भी रोमांच से भिगो डाला...दिल्ली की तरफ से जहां 13 छक्के और 14 चौके लगे तो राजस्थान की तरफ से 9 चौकों के अलावा 12 छक्के उड़ाए गए।
 
 
बेशक परिणाम दिल्ली के पक्ष में 4 रन से गया लेकिन मैच का रोमांच आखिरी गेंद तक कायम रहा। कृष्णप्पा गौतम अंतिम ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विजयी छक्का जमा देते तो रात में राजस्थान का खेमा जश्न में डूबा रहता। बोल्ट की फुल लेंग्थ बॉल पर केवल 1 रन बना और दिल्ली को विजयी उत्सव मनाने का मौका मिल गया।
 
इस मैच में कई बाधाएं आई। आंधी और तूफान की वजह से मैच 18-18 ओवर का किया, जिसमें दिल्ली के ऋषभ पंत ने 29 गेंद पर 69 रनों की विध्वंसक पारी खेली तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने सीजन में तीसरा अर्धशतक (50 रन, 35 गेंद) ठोंक डाला, जिससे बारिश आने के पहले 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बना डाले। 
 
बारिश के कारण यहीं खेल रोका गया और फिर 12 ओवर में राजस्थान को दिया गया 151 रनों का लक्ष्य। डर्शी शॉर्ट और बटलर की सलामी जोड़ी 6.4 ओवर में 82 रन कूट डाले। लगा कि राजस्थान 'रॉयल जीत' की तरफ बढ़ रहा है लेकिन फिर फटाफट विकेट गिरते चले गए। शॉर्ट ने 44 और बटलर ने 67 रन की पारी खेली।
 
राजस्थान मैच की आखिरी 6 गेंदों में जीत से 15 रन दूर था लेकिन अंतिम गेंद आते आते ये फासला 1 गेंद पर 6 रन का रह गया। यदि राहुल त्रिपाठी आउट नहीं होते तो राजस्थान जीतकर ही मैदान से बाहर आता। कुल मिलाकर ये मैच दिलचस्प रहा और रोमांच में गोते लगाता रहा। (वेबदुनिया न्यूज) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पंत और अय्यर के अर्धशतक, दिल्ली ने रॉयल्स को चार रन से हराया