Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विलियम्सन को मिली ‘ऑरेंज कैप’ और टाई को ‘पर्पल कैप’

Advertiesment
हमें फॉलो करें विलियम्सन को मिली ‘ऑरेंज कैप’ और टाई को ‘पर्पल कैप’
मुंबई , रविवार, 27 मई 2018 (23:40 IST)
मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन भले ही अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए लेकिन न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने आईपीएल-11 में सर्वाधिक 735 रन बनाकर आज यहां आखिर में  'ऑरेंज कैप’ हासिल की जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्रय टाई को सर्वाधिक विकेट लेने के लिए ‘पर्पल कैप’ मिली।


विलियम्सन ने 17 मैचों में 52.50 की औसत से 735 रन बनाए जिसमें आठ अर्धशतक भी शामिल हैं। उनके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के ऋषभ पंत 684 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। डेयरडेविल्स की टीम प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

विलियम्सन इस तरह से आईपीएल के किसी एक सत्र में 700 से अधिक रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। उनसे पहले क्रिस गेल, माइकल हसी, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। गेल ने दो बार यह कारनामा किया।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन उसके आस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाई सर्वाधिक विकेट लेने के लिए मिलने वाली पर्पल कैप का पुरस्कार हासिल करने में सफल रहे। टाई ने 14 मैचों में 24 विकेट लिए। उनके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान (21 विकेट) और सिद्धार्थ कौल (21 विकेट) का नंबर रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेन वॉटसन का चमकीला शतक, चेन्नई तीसरी 'आईपीएल किंग' बनकर मुंबई की बराबरी की