Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंत ने अपने नाम किया एक अनोखा रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें पंत ने अपने नाम किया एक अनोखा रिकॉर्ड
, शनिवार, 19 मई 2018 (17:59 IST)
आईपीएल 2018 का यह सीजन बहुत ही रोमांचक दौर से गुजर रहा है। इस सीजन में सभी टीमों के खिलाड़ी अपने उम्दा प्रदर्शन से इस खेल में चार चांद लगा रहे हैं। इस सीजन में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। जहां दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के किसी एक सीजन में दिल्ली के लिए 600 रन बनाने वाला पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

 
पंत ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 26 गेंदों पर 38 रन बनाए और अपनी टीम के लिए एक सीजन में 600 रन बनाने का एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंत आईपीएल के इस सीजन में अब तक 31 छक्के लगा चुके हैं। पंत ने इस सीजन में 28, 47, 43, 85, 4, 4, 0, 79, 69, 18, 128, 61, 38 रनों की पारियां खेली हैं।
 
पंत की इन तमाम अच्छी पारियों के बावजूद दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 10 मई को अपने घरेलू फिरोजशाह कोटला मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों पर 15 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो कि टी-20 प्रारूप में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है। 20 साल के पंत ने आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.82 के औसत से 1,184 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 7 अर्द्धशतक शामिल हैं।
 
दिल्ली के लिए एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इससे पहले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नाम था जिन्होंने 2008 में 14 मैचों में 41.07 के औसत से 534 रन बनाए थे। इसमें 5 अर्द्धशतक शामिल थे। पहले सीजन में दिल्ली चौथे स्थान पर रही थी। इस सूची में पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग तीसरे नंबर पर हैं। सहवाग ने 2012 में दिल्ली के लिए 16 मैचों में 33.00 की औसत से कुल 495 रन बनाए थे जिसमें 5 अर्द्धशतक शामिल थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला