Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वॉर्नर की जगह लेना असंभव : विलियम्सन

Advertiesment
हमें फॉलो करें वॉर्नर की जगह लेना असंभव : विलियम्सन
हैदराबाद , रविवार, 6 मई 2018 (22:58 IST)
हैदराबाद। प्रतिबंधित डेविड वॉर्नर के इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सत्र से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदरबाद के नए कप्तान बनाए गए केन विलियम्सन ने कहा कि इस टी-20 टीम में ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज की जगह लेना असंभव है।

विलियम्सन ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह डेविड वॉर्नर की जगह लेने का मामला है। मुझे लगता है कि यह असंभव है। पिछले कुछ वर्षों में वे दुनिया और अपनी फ्रेंचाइजी के सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाजों में से एक हैं। दक्षिण अफ्रीका में मार्च में टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में शामिल होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है।

सनराइजर्स की टीम हालांकि वार्नर की कमी से उबरने में सफल रही और फिलहाल आईपीएल 2018 में शीर्ष पर चल रही है।  विलियम्सन ने कहा कि तालिका के शीर्ष पर होना अच्छा है लेकिन साथ ही मैंने बार बार कहा है कि हम लगातार सुधार देखना चाहते हैं, प्रत्येक मैच में मिलने वाले अलग-अलग विकेट से सामंजस्य बिठाना चाहते हैं। प्लेऑफ पर नजरें टिकाए बैठी हैदराबाद की टीम कल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगी जो लय हासिल करने के लिए जूझ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के खास बिंदु