Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पंजाब को हराकर रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार

हमें फॉलो करें पंजाब को हराकर रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार
जयपुर , बुधवार, 9 मई 2018 (00:04 IST)
जयपुर। जोस बटलर की उम्दा बल्लेबाजी के बाद अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आज आईपीएल के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 15 रन से हराकर अपना वजूद बनाए रखा है। बटलर के 58 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 82 रन की बदौलत रॉयल्स ने आठ विकेट पर 158 रन बनाए।

जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 143 रन ही बना सकी। केएल राहुल 95 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल सका। सवाई मानसिंह स्टेडियम पर पंजाब की टीम रॉयल्स के खिलाफ आज तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और यह सिलसिला कायम रहा। इस जीत के साथ रॉयल्स अब अंकतालिका में आखिरी पायदान से ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पंजाब 10 मैचों में छ: जीत के बाद 12 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

रॉयल्स के दस मैचों में आठ अंक है और उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी चारों मैच जीतने होंगे। पंजाब के लिए राहुल ने अकेले किला लड़ाते हुए 70 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 95 रन बनाए जो टीम के कुल रनों का 67 प्रतिशत था।

उनके बाद पंजाब के लिए सर्वाधिक स्कोर मार्कस स्टोइनिस का था जिन्होंने 11 रन बनाए। इससे पहले एंड्रयू टाये के चार विकेट की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली रॉयल्स के लिए जोस बटलर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टाये ने आखिरी ओवर में आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स समेत तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट ले लिए और अब परपल कैप उनके पास आ गई है। आईपीएल प्लेऑफ दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

उसके लिए सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और जोस बटलर के बीच बनी जिन्होंने 53 रन जोड़े। एक समय राजस्थान का स्कोर तीन विकेट पर 117 रन था लेकिन 17वें ओवर में बटलर के आउट होने के बाद से उसने पांच विकेट 26 रन के भीतर गंवा दिए।

अफगानिस्तानी स्पिनर मुजीबुर रहमान को आगे बढकर खेलने के प्रयास में बटलर चूके और लोकेश राहुल ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश किया। इस मैच में उतरे स्टुअर्ट बिन्नी भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 11 रन बनाकर रन आउट हो गए। इससे पहले सैमसन (22) को भी रहमान ने तिवारी के हाथों लपकवाया।

रॉयल्स की पारी का आखिरी ओवर काफी नाटकीय रहा जिसमें टाये ने पहली ही गेंद पर स्टोक्स को एक्स्ट्रा कवर में अश्विन के हाथों लपकवाया। इंग्लैंड के इस स्टार हरफनमौला का खराब फार्म इस मैच में भी जारी रहा। तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने लांग ऑफ पर तिवारी को कैच थमाया और वह खाता भी नहीं खोल सके। अगली गेंद पर महिपाल लोमरोर ने चौका लगाया लेकिन आखिरी गेंद पर जयदेव उनादकट लांग पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में करुण नायर को कैच दे बैठे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंड्रयू टाई ने राजस्थानी बल्लेबाजों पर डाली 'नकेल'