Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सबकुछ आजमाने पर भी मिली रॉयल चैलेंजर्स को हार

हमें फॉलो करें सबकुछ आजमाने पर भी मिली रॉयल चैलेंजर्स को हार
, सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (00:46 IST)
बेंगलुरू। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का खराब प्रदर्शन का दौर थम नहीं रहा है।  कोहली की आरसीबी को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 6 विकेट से मात मिली। विराट कोहली की हर रणनीति केकेआर के सामने असफल सिद्ध हुई। विराट कोहली की आरसीबी की आईपीएल 2018 में यह पांचवीं हार है। टीम के इस समय केवल चार अंक हैं। आरसीबी ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए थे।  
 
रॉयल चैलेंजर्स की सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के बीमार होन से से उनकी जगह साउथी को टीम में शामिल किया गया। पवन नेगी की जगह मनन वोहरा टीम में मौका दिया गया जबकि वाशिंगटन सुंदर की जगह मुरुगन अश्विन को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया। कोरी एंडरसन की जगह ब्रैंडन मैक्‍कुलम टीम में शामिल हुए।
 
 
इतने बदलावों के बाद भी आरसीबी कोई कमाल नहीं कर सकी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। कप्‍तान विराट कोहली (नाबाद 68 रन, 44 गेंद, पांच चौके और तीन छक्‍के) के तूफानी अर्द्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 20 ओवर में 4 विकेट पर 175 रन बनाए। 
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्रिस लिन के नाबाद 62 रनों और रॉबिन उथप्‍पा (21 गेंदों पर 36 रन) और सुनील नरेन (19 गेंद पर 27 रन) के प्रदर्शन की बदौलत 19.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। (Photo Courtesy : Iplt20.com)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नडाल ने 11वीं बार बार्सीलोना में खिताब जीता