आमतौर शांत रहने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र धोनी मैदान में अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं करते, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा हुआ कि यह महसूस हुआ कि धोनी पूरी तरह ठीक नहीं हैं। (फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)
हुआ यह कि 17वें ओवर में नगिडी की गेंद विजय शंकर के बल्ले को छू कर हवा में ऊंची उछल गई और विकेटकीपर के पीछे जाने लगी। कैच लपकने के लिए धोनी को पीछे की दिशा में दौड़ लगानी था लेकिन वह मुड़ नहीं पाए और सीधे सीधे ही एक हाथ से कैच करने की कोशिश की, वह भी अंदाजा लगाकर। इस तरह कैच ड्रॉप हो गया।
मैच के बाद धोनी ने बताया कि उनकी कमर में दर्द है और इससे उन्हें परेशानी हो रही है। धोनी ने कहा कि दर्द है और फिलहाल इसका कुछ नहीं किया जा सकता। धोनी ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि दर्द के कारण वे ठीक से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं। एक के बाद एक मैच होने के कारण वे इस पर कुछ सोच नहीं पा रहे हैं।
15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में धोनी ने संभवत: पहली बार अति व्यस्त कार्यक्रम के बारे में बात की।