Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल 2018 : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच की खास बातें

हमें फॉलो करें आईपीएल 2018 : राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच की खास बातें
, शनिवार, 19 मई 2018 (20:42 IST)
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल 2018 के 53वें करो या मरो मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट दिया। जवाब में बेंगलोर की टीम 19.2 ओवर में 134 रन ही बना पाई और राजस्थान ने यह मुकाबला 30 रन से जीत लिया। इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। वहीं राजस्थान की उम्मीदें बरकरार हैं। बेंगलुरु और राजस्थान मैच की खास बातें...
 
 
* टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 45 रन बनाए।
 
* दूसरे विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और राहुल त्रिपाठी ने 99 रन की पार्टनरशिप की।
 
* 14वें ओवर में उमेश यादव ने राजस्थान के 2 तूफानी बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया। ओवर की पहली गेंद पर अजिंक्य रहाणे (33 रन) और दूसरी गेंद पर संजू सैमसन (शून्य रन) को आउट किया।
 
* उमेश यादव ने 4 ओवर में 1 मेडन से 25 रन देकर 3 विकेट झटके। उमेश इस सीजन में 4 बार 1 ओवर में 2-2 विकेट ले चुके हैं।
 
* 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 84 रन बनाए।
 
* राजस्थान के गेंदबाज बेन लॉफिन ने 16वें ओवर की लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट झटके। पहली गेंद पर उन्होंने सरफराज को कीपर के हाथों कैच आउट करवाया और अगली ही गेंद पर उमेश का मिडिल स्टम्प उखाड़ दिया।
 
* राजस्थान के गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पैल में 16 रन देकर 4 विकेट लिए।
 
* इस मैच में हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का प्लेऑफ में पहुंचने का सफर खत्म हो गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद- कोलकाता नाइटराइडर्स मैच, ताजा हाल