जयपुर। आईपीएल-11 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट खोकर 1 गेंद शेष रहते यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मुख्य बिंदु...
* चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना ने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली
* धोनी ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए
* शेन वॉटसन और सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई
* रॉयल्स के जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवरों में 42 रन देकर चेन्नई के 2 मुख्य बल्लेबाजों को आउट किया
* पॉवरप्ले में चेन्नई टीम ने 1 विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बनाए
* शेन वॉटसन ने 31 गेंदों पर 39 रनों की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए
* चेन्नई के डेविड विली को पारी के पहले ही ओवर में जोस बटलर ने 3 गेंदों पर 3 लगातार चौके लगाए
* पावरप्ले में रॉयल्स ने अपने 2 विकेट खोकर 57 रन बनाए
* रॉयल्स के जोस बटलर ने मात्र 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया
* जोस बटलर ने संजू सैमसन के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाई