Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर-दिल्ली डेयर‍डेविल्स मैच के रोमांचक पल

Advertiesment
हमें फॉलो करें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर-दिल्ली डेयर‍डेविल्स मैच के रोमांचक पल
, रविवार, 22 अप्रैल 2018 (00:26 IST)
* डि'विलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को आईपीएल-11 के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स पर दो ओवर शेष रहते हुए दिल्ली पर छ: विकेट की जीत दिलाई। 
* डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर नाबाद 90 रन की धांसू पारी खेली जिसमें दस चौके और पांच छक्के शामिल हैं। 
* हर्षल पटेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जमाकर 24 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
* डिविलियर्स ने शुरू में स्पिनर शाहबाज नदीम को अपने निशाने पर रखा।
* ट्रेंट बोल्ट ने बांउड्री पर कप्तान कोहली एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा।
* क्विंटन डिकॉक ने कोहली को बचाने में अपना विकेट गंवाया। 
* आरसीबी के भी दोनों सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (2) और क्विंटन डिकॉक (18) ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। 
* तीसरे विकेट तक दिल्ली का 98 रन बना चुकी थी।
* 14वें ओवर के शुरू में वॉशिंगटन सुंदर पर लगातार दो छक्के जड़कर 29 गेंदों पर अय्यर ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अय्यर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।
* पंत ने क्रिस वोक्स पर चौका लगाकर इस सत्र का पहला और कुल आठवां टी-20 अर्द्धशतक पूरा किया।
* दिल्ली टीम ने 16-20 ओवरों के बीच में 10.2 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
* अय्यर ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश पर पारी का पहला छक्का लगाकर स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।  
* पहले सेशन तक दिल्ली का स्कोर 58/2 5.8 स्ट्राइक रेट पर था।
* दिल्ली का पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में और दूसरा विकेट जेसन रॉय के रूप में गिरा। 
* धीमी शुरुआत के चलते दिल्ली ने पहले पॉवर प्ले के भीतर मात्र 28 रनों पर अपने 2 विकेट गवा दिए।  
* दिल्ली से जेसन रॉय और गोतम गंभीर ने की पारी की शुरुआत।
* बेंगलूर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के रोमांचक पल