Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गौतम की पारी ने बनाया सैमसन को दीवाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें गौतम की पारी ने बनाया सैमसन को दीवाना
जयपुर , सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (14:27 IST)
जयपुर। राजस्थान के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने कृष्णप्पा गौतम की पारी की तारीफ की, लेकिन रविवार को आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस पर आखिरी ओवर में मिली जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताया। गौतम ने सिर्फ 11 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे।

इससे पहले सैमसन (52) और बेन स्टोक्स (40) ने तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी। सैमसन ने मैच के बाद कहा कि गौतम का प्रदर्शन शानदार था। उसके और हम सभी के लिए जीवनभर याद रहने वाला अनुभव रहा। राजस्थान रॉयल्स के कैरेबियाई  खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया जिसने 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

सैमसन ने इस पर टिप्पणी से इंकार करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि के. गौतम 'मैन ऑफ द मैच' थे, लेकिन सभी का योगदान अहम था। आर्चर ने भी 3 विकेट लिए और कुछ चौके भी लगाए। मैं 'मैन ऑफ द मैच' के चयन पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी गौतम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। गेंद के बल्ले पर आने का इंतजार करके अपने स्ट्रोक्स खेले। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी ने मिताली से पूछा- क्या कभी किसी सट्टेबाज ने उनसे संपर्क किया?